Wapas Phir Se Aaogi Kya Lyrics In Hindi – Raja Thakur

0
wapas-phir-se-aaogi-kya
Wapas Phir Se Aaogi Kya Lyrics

Wapas Phir Se Aaogi Kya Lyrics In Hindi – Raja Thakur : दोस्तों , आज हम आपके लिए Raja Thakur का Wapas Phir Se Aaogi Kya का Lyrics लेकर आये हैं |ये एक Love Story Poem Hindi में है जिसे Youtube पर बहुत ज्यादा पसंद किया गया ,इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं , अब  इसे आप भी बहुत पसंद करेंगे |

Wapas Phir Se Aaogi Kya Lyrics – Raja Thakur

जब मै बुढा हो जाऊँगा ,

गुमनामी मे खो जाऊँगा,

यार सारे छूटेगे जब अपने मुझसे रूठेगे ,

तब मेरी ही गज़लो से चुनकर,

कोई गज़ल सुनाओगी क्या ?

वापस फिर से आओगी क्या ?

बोलो वापस फिर से आओगी क्या

Wapas Phir Se Aaogi Kya…………

बोलो इश्क की रीति निभाओगी,

है बहुत जान प्रीत अभी तो,

जीवन है संगीत अभी तो,

मै गीतों का हूँ अभी राजा,

जाने कितने मीत अभी तो,

लेकिन  जब ये सब मिट जायेगा,

मेरा होना न दिख पायेगा,

छुपा मेरा दिल अपने आँचल में,

क्या वापस फिर से तुम मुस्काओगी क्या,

बोलो वापस फिर से आओगी क्या

Wapas Phir Se Aaogi Kya…………

 

बोलो इश्क की रीति निभाओगी क्या,

फिरेंगी और फिर एक दिन ये मधुमास न होगा,

मेरा होना कुछ ख़ास न होगा,

मै जिंदा हूँ या मर गया,

किसी को ये आभास न होगा,

फिर शांत कही मै तुमको याद करूगा ,

दिल एक बार फिर से तेरे नाम करूँगा,

जब बिंदिया तेरी जल जाये,

मेरा दिया वो झुमका गिर जाये,

रूठ जाये जब उससे तेरा काजल,

और आँखे बस तेरी भर आये,

तो बोलो फिर देने,

अंतिम बिदाई आओगी क्या,

बोलो इश्क की रीति निभाओगी क्या,

वापस फिर से आओगी क्या,

बोलो वापस फिर से आओगी क्या

Wapas Phir Se Aaogi Kya…………

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here