Thoda Sa To Thoda Sa Dard To Hai Lyrics – Rj Vashisth Poem In Hindi

0

Thoda Sa To Thoda Sa Dard To Hai Lyrics – Rj Vashisth Poem In Hindi :-  आज हम आपके लिए  Rj Vashisth की Hindi Poem लेकर आये हैं , जिसके बोल हैं : Thoda Sa To Thoda Sa Dard To Hai

Thoda Sa Dard To Hai Poem Lyrics : Rj Vashisth

हां थोड़ा सा तो थोड़ा सा दर्द तो है

Thoda Sa To Thoda Sa Dard To Hai 

तेरे जाने से थोड़ा सा दर्द तो है तेरे वापस न आने से दर्द तो है…

भले ज़रा सा ही सही पर.. दर्द तो है.

वो सीने से लिपट के मिलती बदन की गर्मी हो

या तुझे देखें बिना देखने से मिलती मन की सर्दी हो..

आज भी वो उस सब कुछ है… पर सिर्फ यादों में।

उनको वापस ना पाते थोड़ा सा तो थोड़ा सा दर्द तो है।

हां, अब FB पे तेरे चेहरे को देख तो सकते है…

पर Like नहीं कर सकते।

थोड़ा सा तो थोड़ा सा Ego तो है।

हां, अब तुझे Snapchat पे  Search कर के…

यार Block तो नहीं कर दिया ना

ऐसा करके ‘तसल्‍ली’ कर सकते हैं पर,

अब ‘Add’ नहीं कर सकते।

थोड़ा सा तो थोड़ा सा, Attitude तो है।

पर, उन सब के परे थोड़ा सा तो थोड़ा सा प्‍यार तो है।

मुस्‍कान देखें या खुद मुस्‍कुरायें……

इस बात का Confusion तो है।

थोड़ा सा तो थोड़ा सा प्‍यार तो हैं।

Thoda Sa To Thoda Sa Pyar To Hai 

बात बात में Sentisingh  होना  और वहीं अल्‍फाज़ सुननें के लिए कुछ भी कर जाना

भले ही आज उस बात पे थोड़ी हंसी आती हो।

पर उन बचकानी हरकतों में चुप्‍पी तेरे Attention को पाने की चाह तो है।

भले गुस्‍से वाला ही सही थोड़ा अकड़ू सा ही सही।

थोड़ा सा तो थोड़ा सा प्‍यार तो है।

Thoda Sa To Thoda Sa Pyar To Hai 

पर अब बहुत हुआ

इन सब को खत्‍म करने की चाह है।

बस एक ही आदत है जिसे खत्‍म करने की चाह है

तुझे याद करते रहने की आदत

तेरे ना होने पे तेरे होने को मानने की चाहत

एक वक्‍त के बदलने के बाद तू भी बदल जायेगी..

वापस आ जायेगी

उस चाह की चाहत।

और फिर से वो मुस्‍कान देखने के लिए‍ फिर से मुस्‍कुराऊंगा।

और फिर से जि़न्‍दगी जिऊंगा उस जिंदगी की चाहत।

बस ये सब आदत है जिसे खत्‍म करने की चाहत तो है।

पर रोक लेता हूं खुद को

क्‍यूंकि थोड़ा सा तो थोड़ा सा….

भले थोड़ा सा अकड़ू सा, भले थोड़ा गुस्‍से वाला सा

थोड़ा सा तो थोड़ा सा …..प्‍यार तो है।

Thoda Sa To Thoda Sa Pyar To Hai 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here