Technical Guruji Gaurav Chaudhary : Biography | Wikipedia In Hindi : टेक्निकल गुरूजी गौरव चौधरी की जीवनी
hy friends आज मैं आपको गौरव चौधरी की जीवनी (Gaurav Chaudhary Biography In hindi) टेक्नीकल गुरूजी की जीवनी (Technical Gurruji wikipedia In Hindi), टेक्नीकल गुरूजी गौरव चौधरी की जीवनी ( Technical Guruji Gaurav Chaudhary biography In Hindi ), (Gaurav Chaudhary Bio, wiki, Age, family, Struggle, Career,favorite things in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी देंगें।
Technical Guruji यह एक Youtube Cahnnel का नाम है इस चैनल को चलाते है : गौरव चौधरी, गौरव चौधरी दुबई के रहने वाले है। ये इण्डिया के NRI है। इन्हें अपने देश भारत से लगाव है। गौरव चौधरी का चैनल इण्डिया का सबसे फेमस Tech Channel है। इन्होंने कुछ ही सालों में सफलता प्राप्त की। इनका चैनल पर बोलने का तरीका बहुत अच्छा शायद इसीलिए इनका चैनल आज बुलंदियों को छू रहा है। तो चलिए जानते है Gaurav Chaudhary Biography Wikipedia In Hindi
तो चलिए शुरू करते हैं –
टेक्निकल गुरूजी गौरव चौधरी की जीवनी
गौरव चौधरी का जन्म – गौरव चौधरी कास जन्म 7 मई 1991 को अजमेर राजस्थान में हुआ था। उनकी मॉ है और बड़े भाई हैं। गौरव चौधरी के बड़े भाई का नाम प्रदीप चौधरी है।
Technical Guruji Gaurav Chaudhery Education :
उनकी शुरूआती पढ़ाईअजमेर में हुई। बाद में इन्होंने राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक से B Tech किया बाद में ME (Microelectronics) के लिए (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड साइन्स) में एडमिशन लिया।
India का सबसे यूट्यूब पर उभरता हुआ चेहरा है गौरव चौधरी का जिन्हे हम सभी Technical Guruji के नाम से भी जानते है। इन्होंने यूट्यूब पर अपने ज्ञान की बदौलत ऐसी धूम मचाई है कि यूट्यूब पर आने के 1 साल के अन्दर ही उनके चैनल पर 5 लाख SUBSCRIBER हो गये। अभी दो साल पूरे भी नही हुए है। और इनके 20 लाख यान 2 Millian Subscriber होने वाले है।
गौरव का जन्म 7 मई 1991 में अजमेर राजस्थान में हुआ। उनका मन बचपन से ही पढ़ाई की तरफ बहुत ज्यादा था। गौरव पढ़ते तो ज्यादा नही थे पर जब भी पढ़ते थे पूरी लगन से पढ़ते थे और हमेशा से अपनी क्लास में सबसे आगे रहते जब वे पॉच साल के थे तब उन्होंने पहली बार कंप्यूटर देखा। जिसने वाकई में उनका मन मोह लिया था वो जब कभी भी कम्प्यूटर पर काम करते थे उन्हे बड़ा मजा आता था। फिर कुछ दिनों बाद अपने पिता से जिद करके अपनेघर के लिए भी कम्प्यूटर खरीदवा लिया, जिसमें वो रात दिन कुछ नया सीखने की कोशिश किया करते थे। धीरे-धीरे वो कम्प्यूटर में वो सब कुछ करने लगे जो उनकी क्ला समें कोई भी नही कर पाता था।
फिर 10वीं क्लास में भी सबसे ज्यादा मार्क्स के साथ टॉप करने के बाद उन्होंने 11वीं क्लास में कम्प्यूटर से पढ़ने का फैसला लिया, फिर जिन्दगी अच्छे से चल रही थी और उनका काफी ध्यान Technical electrical में लगने लगा। इसी बीच उनके बड़े भाई ने दुबई में अपना बिजनेस शुरू कर कदया था। उनकी जिन्दगी में सब अच्छा चल रहा था। पर तभी एक दुर्घटना हो गयी उनके पिता का कार एक्सीडेंट हो गया। अब उनके घर की सारी जिम्मेदारी गौरव के ही ऊपर आ गयी। पर फिर भी उन्होंने अपना हौसला नही खोया और पढ़ाई करते रहे। बहुत अच्छे मार्क्स से 12वीं तक क्लास करने के बाद उन्होंने इजीनियरिंग करने की सोची पर वो अब इस दबाव में थे कि इंजीनियरिंग करे तो करे किस स्ट्रीम से।
फिर उन्होंने अपना ध्यान इलेक्ट्रॉनिक की तरफ देते हुए Rajasthan Technical University से इलेक्ट्रनिक से बीटेक किया।पर इसी बीच उनके जिन्दगी से एक और दुर्घटना हुई और उन्होंने अपने पापा को खो दिया। पर इसके बाद गौरव ने अपनी पढ़ाई की तरफ फिर से रूख कर लिया। उन्होंने उसी के दौरान कई सारे रिमोट कंट्रोल डिवाइसेज भी बनायी। जिन्दगी में इतना बड़ा दुख झेलने के बाद भी हार न मानने का जज्बा कुछ ही लोगों में होता है और यह जज्बा गौरव चौधरी के खून में था। किसी कवि ने सही कहा है कि
“मुश्किलों से भागना आसान होता है,
हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वालो के हाथ अक्सर खाली होते है
पर लड़ने वालों के कदमों में जहॉन होता है”
फिर जैसे ही उनकी डिग्री कम्पलीट हुई उन्होंने नौकरी करने से बेहतर और पढ़ाई करने की सोची और उसी के लिए वे परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गये। जहॉ उनके भाई का बिजनेस चल ही रहा था फिर उन्होंने ME करने की सोची और BITS Pilani दुबई कैम्पस को उसी मोटिव से ज्वाइन कर लिया और उसमें भी अपना कीमती समय देते हुए टॉपर बन गये। फिर जैसा कि गौरव का मन नौकरी करने का नही था। इसलिए उन्होंने अपनी कम्पनी खोली। जिसमें उन्होंने सिक्योरिटी सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया। पर वो काफी समय से यूट्यूब देख रहे थे। जिसकी वजह से उनका भी काफी मन था youtube पर कुछ शुरू करने का फिर उन्होंने एक चैलन देखा Sharmaji Technical नाम से जिसने उन्हे बहुत Motivate किया , फिर शर्मा जी से टेक्नीकल के ऑनर प्रसल शर्मा से मिलने का फैसला किया। गौरव उनसे मिले और प्रसल ने उन्हें यूट्यूब के बारे में समझाया। आखिर कार गौरव नरे अपना चैनल स्टार्ट किया और उन्होंने 18 अक्टूबर 2015 को Technical Guruji channel की शुरूआत की । उनके लिए ये आसान नही थी क्योंकि जब उन्हे family बिजनेस पर भी ध्यान देना था। पर उन्होंने ऐसा किया। सिर्फ और सिर्फ अपने पैशन के लिए । चैनल के शुरूआती 10-15 दिनोंके 1000 Subsceriber हो गये।
एक वो दिन था और एक आज का दिन है उन्होंने अपने बिजनेस को करते हुए टाइम निकालकर हर रोज यूट्यूब पर 1 से 2 वीडियों जरूर डालते है और धीरे-धीरे इनके18 लाख Subsceribers और ये यूट्यूब पर पूरी लगन से लगे हुए है।
गौरव आज भी दो-तीन वीडियो जरूर अपलोड करते है। और इनके लिए कहा जाता है कि इनके Tec Review video unvoice होते है। टेक्निकल गुरूजी इंडिया का Fastet Growing Channel बन गया है। और गौरव का हौसला और हिम्मत किसी मिसाल से कम नही इन्होंने अपनी जिन्दगी में काफी मुश्किले झेली पर सपने कभी नही छोड़े उनके बारे में किसी कवि ने ठीक ही कहा है।
रख हौसला वह मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समुदंर भी आएगा
थक कर ना बैठ मंजिल के मुसाफिर ,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा !
Technical Guruji Gaurav Chaudhery Net Worth –
गौरव चौधरी की नेट वर्थ 3 करोड़ से 5 करोड़ है। और यूट्यूब पर Monthly income 4 lakhs- 5 Lakhs है। गौरव चौधरी Source of Income है Youtube,फैमिली बिजनेस दुबई में दुबई में ही गौरव पुलिस सिक्योरिटी इंजीनियर है। इस वक्त वे दुबई में रहते है।
Technical Guruji Channels :
Technical Guruji : Gaurav Cahudhery जिन्हें आप Technical Guruji के नाम से भी जानते हैं उनका यह Cahnnel Unboxing , Tech Knowlege , Mobile Reviews के लिए जाना जाता है ,यह चैनल गुरूजी ने 18 October 2015 को बनाया था , आज इस channel पर 70 करोंड़ Views देखे जा चुके हैं | और अब तक इस Channel पर 1800 Videos पड़ चुकी हैं , जोकि Gaurav Cahudhery ने मात्र 2.5 वर्षो में डाली हैं , यह Number Gaurav Chaudhery के Hard Work को दिखाता है |
Gaurav Chaudhery : Gaurav Cahudhery Channel पर गुरूजी अपनी LifeStyle और Motivation , Travel से जुड़े Vlogs डालते हैं , और Gaurav Cahudhery Sir के इस Channel पर भी आज 1 Million यानि कि 10 लाख से भी ज्यादा Subscriber जुड़ चुके हैं , इस Channel पर भी 69 Videos अब तक डाली जा चुकी है |
Technical Guruji Subscriber Details : Technical Guruji जब Youtube पर आये तब उन्हें 1,000 SUBSCRIBER जोड़ने के लिए उन्हें 21 दिन लगे , और 1 साल के अंदर के अंदर उनके 5 लाख Subscriber हो गए और आज Technical Guruji के 8 Million यानि कि 80 लाख Subscribers हैं , जोकि Tech Youtube Channel में किसी व्यक्ति के पास सबसे कम है |
Technical Guruji से Inspire होकर आज Youtube पर लाखों की संख्या में Tech Channels हैं , Technical Guruji आज Youtube पर सबसे जानी मानी हस्तियों में से एक हैं और यह सब उन्होंने अपनी कुछ विशेषताओ के दम पर हासिल किया है :-
कठिन परिश्रम : दोस्तों , अगर आपने Youtube पर Videos डाली हों तो आप भलीभांति प्रकार से जानते हो एक Video डालने के लिए हमें कितनी मेहनत करनी होती है | Technical Guruji आज अच्छा खासा Revenu Youtube से निकाल रहे हैं अगर वो चाहे तो वो अपने पास Video Editor को रख सकते हैं फिर भी आज वह अपने आप ही अपनी हर video की Editing करते हैं , क्योंकि वह अपने User Expriance को अच्छा बनाये रखना चाहते हैं |
लगन : Technical Guruji लगातार 2.5 वर्षों से बिना एक भी दिन रुके Perday की 2 Videos डाल रहे हैं , 80 लाख Subscribers सब उनकी लगन और निरन्तरता का ही परिणाम है | अगर आपका भी Youtube पर कोई Channel है तो आपको Technical Guruji से सीख लेनी चाहिए |
दोस्तों आशा है आपको Technical Guruji से जुडी पोस्ट आपको बेहद पसंद आई होगी , अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |
verry gzb article bhai………..