Qutub Minar facts In Hindi : क़ुतुब मीनार रोचक तथ्य

0

Qutub Minar facts In Hindi : क़ुतुब मीनार रोचक तथ्य

Hy Friends  आज हम आपको कुतुबमीनार के बारे में रोचक तथ्‍य QutubMinar Facts In Hindi,  कुतुबमीनार के 15 रोचक तथ्‍य, कुतुबमीनार का इतिहास और तथ्‍य, Qutub minar History and facts In Hindi

कुतुबमीनार के तथ्‍य (Facts of Qutub-Minar In Hindi) :-

  1. कुतुबमीनार भारत की राजधानी दिल्‍ली में स्थित है।
  2. कुतुबमीनार ईटों से बनी बड़ी इमारत है।
  3. कुतुबमीनार का निर्माण कुतुबद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया था।
  4. कुतुबमीनार की ऊँचाई 5 मीटर है नीचे 14.32 मीटर तथा शीर्ष का व्‍यास 2.75 मीटर है।
  5. इस इमारत को बनाना कुतुबमीनार ऐबक ने शुरू किया था लेकिन पूरा कुतुबद्दीन ऐबक के दामाद इल्‍तुतमिश ने करवाया था।
  6. कुतुबमीनार किसी कारणवंश क्षतिग्रस्‍त हो गई थी। दोबारा इसकी मरम्‍मत मुहम्‍मद बिन तुगलक ने करवाया।
  7. कुतुबमीनार की ऊपर की दो मंजिलों को हटाकर इसमें दी नई मंजिले और बनवा दी। ऐसा 1326 ई. में मुगल बादशाह फिरोजशाह तुगलक ने की।
  8. कुतुबमीनार पाँच मंजिलों की बनी ऐतिहासिक इमारत है।
  9. कुतुबमीनार की शुरूआत की तीन मंजिले लाल बलुआ पत्‍थर से नीचे की दो मंजिले लाल बलुआ पत्‍थर से बनाई गयी है।
  10. कुतुबमीनार पास के मस्जिद के निकट बनी है।
  11. कुतुबमीनार के पास एक लौह स्‍तम्भ स्थित है लेकिन लौह स्‍तम्‍भ में आज भी जंग नही लगी।
  12. कुतुबमीनार परिसर के उत्‍तर पश्चिम में इल्‍तुतमिश का मकबरा बना हआ है।
  13. इल्‍तुतमिश का मकबरा पहला ऐसा मकबरा है जिसे किसी मुगल शासक ने अपने जीवित रहते हुए अपने लिए बनवाया।
  14. कुतुबमीनार ऐबक ने पहला मंजिल ही बनवाया था। बाद में कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद ने इल्‍तुतमिश ने तीन मंजिल का निर्माण करवाया था आखरी पाँचवी मंजिल का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने करवाया।
  15. कुतुबमीनार पर कुरान की आयतें लिखी गई थी।
  16. ऐसा कहा जाता है कि कुतुबमीनार के निर्माण के समय 27 हिन्‍दुओं के मन्दिर तोड़कर यह मीनार बनाई गई है।
  17. कुतुबमीनार भारत की ऐतिहासिक धरोहर है।
  18. कुतुबमीनार में कुल 379 सीढि़याँ है।
  19. यह ऐतिहासिक मीनार दिल्‍ली के दक्षिण इलाके में महरौली में स्‍थापित है।
  20. कुबुबमीनार का निर्माण अधिक होने से यह सीधी नही खड़ी है बल्कि थोड़ी सी झुकी हुई है।
  21. मीनार में कई अरबी और नागरी लिपि में कई शिलालेख है।
  22. कुतुबमीनार का निर्माण 1193 ई. में शुरु कराया गया था।
  23. वर्ष 1983 में कुतुबमीनार को यूनेस्‍कों ने विश्‍वविरासत का दर्जा दिया गया है।
  24. कुतुबमीनार भारत की राजधानी दिल्‍ली में स्थित है।

आशा है आपको हमारे Articles पसंद आ रहे होंगे , अपने ज्ञान में लगातार वृद्धि करते रहे हमारे साथ : Bharat Ki Shan आपको ऐसे ही लगातार एक से एक Article उपलब्ध कराता रहेगा ! आपको हमारा यह Article – Qutub Minar facts In Hindi : क़ुतुब मीनार रोचक तथ्य कैसा लगा हमे Comment Box में बताना न भूले , अगर आप भी उपर दिए गये Article से सम्बन्धित कोई जानकरी पाना चाहते हैं तो हम आपको जल्द से जल्द आपका Article उपलब्ध कराने का वादा करते हैं |

ONLY FOR OUR SPECIAL READER : अगर आप भी अपना लेख हमे देना चाहते हैं , तो आप हमें अपना लेख लिखकर अपनी Photo और अपनी कुछ Details हमारी Gmail Id Hogimerijeeet32@gmail.com पर भेज सकते हैं , हम आपके Article के नीचे आपका नाम तथा आपकी Photo के साथ आपका Article यहाँ Publish करेंगे ! हमें बड़ी प्रसन्नता होगी कि आप भी हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर लाने के लिए सहयोग कर रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here