Prem The Sufi Love Lyrics In Hindi : Jai Ojha Poetry

3

Prem The Sufi Love Lyrics In Hindi : Jai Ojha Poetry:- दोस्तों , आज मै आपसे jay Ojha की New Poem Prem The Sufi Love की  Lyrics In Hindi लेकर आया हूँ जिसे Jai Ojha ने बहुत ही बखूबी ढंग से पेश किया है पोस्ट के अंत में हमने Prem The Sufi Love की Video Link भी दी है जहाँ पर आप इस विडियो को देख भी सकते हैं |

Prem The Sufi Love Lyrics In Hindi : Jai Ojha Poetry

ये जो मेरी poetry है ये अब तक मैंने जो भी लिखा है| उससे काफी अलग है sufi है | हमारे यहाँ एक भजन है जो कई मंदिरों में गाया जाता है |आपने नहीं सुना होगा तो मै आपको बता दूँ भजन कुछ ऐसा है | की जो प्रेम गली में आये नहीं प्रीतम का ठिकाना क्या जाने ये भजन है न की जो प्रेम गली में आये नहीं प्रीतम का ठिकाना क्या जाने जिसने कभी प्रीत लगाई नहीं वह प्रीत निभाना क्या जाने ये भजन की लाइन्स है न की जिसने कभी प्रीत लगाई नहीं वो निभाना क्या जाने| मीरा थी दीवानी मोहन की| मीरा थी दीवानी मोहन की| संसार दीवाना क्या जाने मीरा थी दीवानी मोहन की संसार दीवाना क्या जाने| जिस दिल में पैदा दर्द न हुआ , जिस दिल में पैदा दर्द न हुआ वो पीर पराई क्या जाने ये भजन है जो गाया जाता है न|

तो आज की जो Poetry हो वो एक ऐसे ही Topic पर baised है| जिसे प्रेम राधा और मीरा ने कहा है जिसे इश्क और इबादत सूफी संतो ने कहा है |और जिसे प्रीती कबीर वाणी में कहा गया है मै आपको Situation बता देता हूँ| Situation क्या है| Situation ऐसी है कि एक प्रेमी है जो अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता है| लेकिन जो प्रेमिका है उसके घर वाले उसकी शादी कही और तय कर रहे है |Because उनकी Cast है जो वो अलग अलग है|

ये Issue बहुत है India में और इस वजह से ये जो प्रेमी है बड़ा हताश है frustrated है विवश है| तो अब Situation है जो उस लड़की को जो देखने वाले आ रहे है| तो अब यह क्या कर रहा है कुछ अशार पढ़ रहा है ये Artist है कुछ कर नहीं सकता है कलम से ही कुछ कर सकता है| न कुछ अशार पढ़ रहा है जो की  प्रेम के ऊपर based है जो कि सामाजिक व्यवस्था  ऐसी है| हमारी इसके खिलाफ है तो कुछ अशार पढ़ रहा है तो उससे कहता है:

कि कुछ इस कदर तुम्हारे भीतर समा जाऊ मै

कि कुछ इस कदर तुम्हारे भीतर समा जाऊ मै

कि कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

बड़ा परेशान है वो इसलिए वो दुःख में बात कह रहा है

कि कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

तुम्हे जानने कि जुस्तजू में हो कोई या दिलचस्प हो तुम्हारे बारे में

तुम्हे जानने कि जुस्तजू में हो कोई या दिलचस्प हो तुम्हारे बारे में

क्या हो कि पढने लगे तुम्हे समझ आ जाऊ मै

हमारे यहाँ एक फोटो आपने देखी होगी india में चलती है

राधा कृष्ण की फोटो जिसमे हम राधा जी को देखते है कृष्ण नज़र आते है

they are one love is even you become one है न

तो इस कदर तुम्हारे भीतर समा जाऊ मै

कि कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

तुम्हे जानने कि जुस्तजू में हो कोई या दिलचस्प हो तुम्हारे बारे में

क्योंकि उसको देखने वाले आ रहे है

कोई intersted है तुम्हारे बारे में

तुम्हे जानने कि जुस्तजू में हो कोई या दिलचस्प हो तुम्हारे बारे में

क्या हो पढने लगे तुम्हे समझ आ जाऊं मै

तो कुछ इस कदर तुम्हारे भीतर समा जाऊ मै

कि कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

कि कैद है कुछ मेरे दिलदार यार झूठी शान और शौकत के पिजरें में

Love Bird की बात हो रही है परिंदों की बात हो रही है

उनको कैद करके रख दिया गया है आप साथ साथ चलिए शान और शौकत के पिजरें में

झूठी शान और शौकत के पिज़रे में

और उनको इश्क है जो आसमा से है

अब सोचिये उनकी मनोस्थिति क्या होगी वो कैद है उसमे

कि कैद है उसमे कुछ दिलदार यार उस झूठी शान और शौकत  के पिज़रे में

इश्क के आसमा के हवाले कर सारे परिंदे उड़ा जाऊ मै

कि इश्क के आसमा के हवाले कर सारे परिंदे उड़ा जाऊ मै

पाकीजा है इश्क जो क्यों न मुकम्मल अब हो जाए

पाकीज़ा का मतलब होता है पवित्र,

मुकम्मल का मतलब होता है पूर्ण ,Complete

एक word आएगा वस्ल जिसका मतलब होता है मिलन union ठीक है

तो पाकीजा है इश्क जो क्यों मुकम्मल अब हो जाए

वस्ले हो फ़कत हो खुदा से मिला आऊ मै

कुछ इस तरह से तुम्हारे भीतर समां जाऊ मै

कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

हमारे यहाँ मदर टेरेसा हुई है जिन्होंने कहा है

where There is love there is God

लियो टॉलस्टॉय एक philospher है उन्होने ने भीं कहा है

where love is there god is इस तरह का उनका एक thought है

कुछ है जो voice कहते है खुद को

voice कहते है जो धर्म सिखाता है लोगों को

धर्म के ठेकेदार बहुत मिल जाते है आज कल है न

कि  कुछ है जो voice कहते है

खुद को पूजा नमाज़े प्रे करते है

कि कुछ है जो voice कहते है

खुद को पूजा नमाज़े प्रे करते है

कभी इश्क का इल्म उन्हें देकर जरा इबादत सिखा जाऊ मै

आती नहीं है उन्हें इबादत है न तो इसकी इच्छा है कि

उन्हें असल इबादत है जो सिखा दूँ

कुछ है जो voice कहते है खुद को पूजा नमाज़े प्रे करते है

कभी इश्क का इल्म देकर जरा इबादत सिखा जाऊं मै

मर्यादा प्रतिष्ठा इज्जत रुतबे का वहम जो पाले बैठे है

मर्यादा, प्रतिष्ठा, इज्जत ,रुतबे का वहम जो पाले बैठे है

जो बस ढाई अक्षर प्रेम के लिखकर सारे भ्रम मिटा जाऊ मै

कुछ इस कदर तुम्हारे भीतर समा जाऊ मै

कि कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

कबीर दास जी का दोहा है कबीर जो है

जिन्होंने love प्रीती पर बहुत लिखा है प्रेम पर

जिसमे उन्होंने लिखा है पोथी पढ़- पढ़ जग मुआ पण्डित भया न कोय

ये कई ठेकेदार है जिन्होंने रट रखी है किताबे

लेकिन उन्हें नहीं पता है वास्तविक प्रेम क्या है

पोथी पढ़ -पढ़ जग मुआ पण्डित भया न कोय

ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पण्डित होय

ये जो बड़े भारी भरकम words है न

मर्यादा, प्रतिष्ठा ,इज्जत, रुतबे ढाई अक्षर प्रेम के

लिख कर सारे भ्रम मिटा जाऊ मै

कुछ इस तरह तुम्हारे भीतर समा जाऊ

मै कि कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

एक कागज के टुकड़े पर रिश्तों की डोर हवाले है

horror scope की बात हो रही है

कुण्डली के basis पर india में रिश्ते तय कर दिए जाते है

कि एक कागज़ के टुकड़े पर रिश्तों की डोर जों हवाले है

मेरे दोस्तों वगैरो में  कहावत चलती है ऐसा कहते है

कि शादी उससे करनी चाहिए जिससे कुंडली नहीं कांड मिलते हो

तो ओबसिली ओबसिली इसका मतलब ये है कि

जिससे horror scope नहीं जिससे complebelity मिलती हो

जिससे साथ आपको अच्छा लगता हो

एक कागज के टुकड़े के क्या वो मायने

एक कागज़ के टुकड़े पर रिश्तों की डोर हवाले है

एक कागज़ के टुकड़े पर रिश्तों की डोर हवाले है

जो हो सितारों की बेरुखी आसमान से राते ही मिटा आऊ मै

star जिसमे stars हो,

जो हो सितारों की बेरुखी कि  सितारे हमसे नाराज़ हो तो

ये मै इस हद तक जा सकता है

जो हो सितारों की बेरुखी आसमान के रास्ते ही मिटा आऊ मै

अपनी मासूम सी आंखो मे मुझे लेकर जो ख्वाब पाले है तुमने

अपनी मासूम सी आंखो मे मुझे लेकर जो ख्वाब पाले है तुमने

जो हो न सके   इस  दुनिया मे पूरे तुम्हारे खातिर जन्नत ही सजा आऊ मै

तो कुछ इस कदर भीतर समा जाऊ मै

कि कोई देखे तुम्हें अगर नज़र आऊ मै

जन्नत क्या है वो है जहा खूबसूरती का जिक्र है

शब्द ढूढता रह जाय ये थोड़ा Deep Inside full है

साथ साथ चलिएगा

खुबसूरती का जिक्र है शब्द ढूढता रह जाय कि

तुम डूब जाओ नीद में मुसल्सर देखता रह जाऊ मै

इससे ज्यादा beautiful क्या होगा

this is one most beautiful thing आपने experience की हो

she partners falling sleep and awaking next to your partners

उस पर ये दो शेर है

कि तुम डूब जाओ नीद में मुसल्सर देखता रह जाऊ मै

कल सुबह आँख खुले दर्शन नसीब हो जाय

तुम्हारा कल सुबह आँख खुले दर्शन नसीब हो जाय

तुम्हारा मौन होकर भी मधुमयी सूफी तराने सुना जाऊ मै

कि कुछ इस कदर तुम्हारे समां जाऊ मै

हजरत जलालुदीन रूमी सूफी संत हुए

जिन्होंने कहा है love is secret silence

silence speak when are you love

मौन होकर भी मधुमयी सूफी तराने सुना जाऊ मै

अगर आपने experience किया होगा

किसी से आप प्यार करते है उसके पास बैठते है

तो आप को love song सुनायी देते है

कि यहाँ से दूर कही सही गलत के उस पार कि

यहाँ से दूर कही सही गलत के उस पार कोई मैदान होगा

ये rockstar फिल्म आई थी

इम्तियाज़ अली जो की फिल्मे बनाते है

love और philospher based फिल्मे बनाते है

तो उसमे रणबीर कपूर का एक डायलाग है rockstar फिल्म से

यहाँ से दूर कही  सही गलत के

उस पार एक मैदान है

वहा मिलने आऊंगा तुझसे

तो उससे inspired है

की यहाँ से दूर कही सही गलत के उस पार

जहा right और wrong नहीं है

की यहाँ से दूर कही सही गलत के उस पार

कोई मैदान होगा तुमसे मिलने उस मैदान का

कभी कभी एक चक्कर लगा आऊ मै यहाँ

अब उनकी शादी नहीं हो रही है Cast की वजह से

तो ये हताश है विवश है इसलिए इस तरह की बाते कर रहा है

कितुमसे मिलने उस मैदान का

कभी कभी एक चक्कर लगा आऊ मै यहाँ

जहा दिल हो मंदिर प्रेम प्रार्थना रूह खुदा

समझ पा रहे है कि

जहाँ दिल हो मंदिर प्रेम प्रार्थना रूह खुदा

काफ़िर के इलाके में एक ऐसा शहर बसा आऊ मै

कुछ इस कदर तुम्हारे भीतर समा जाऊ मै

कि कोई देखे अगर तुम्हे नज़र आ जाऊ मै

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई के चश्मों में

हुए जो पड़े अंधे सब

कि हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई के चश्मों में

हुए जो पड़े अंधे सब

अरे कोई तो होगा सम्बुद्ध जिसे इंसान नजर आ जाऊ मै

की कुछ इस कदर तुम्हारे भीतर जाऊ

मै कोई देखे तुम्हे नजर आ जाऊ मै

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here