Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai Lyrics In Hindi : Vihaan Goyal :- आज हम आपसे Vihaan Goyal की BreakUp Poem Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai Lyrics Share कर रहे हैं |
Facebook पर अनजान लोगो से बात करने में मुझे बड़ा मज़ा आता है ,
पर अपने चाचा और ताऊ के बच्चो से बात करने में ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
गोवा के बीच पर मेरी Girlfriend बिकनी पहनकर मेरे साथ घूमती है ,
Hot है भाई Hot ,
लेकिन किसी दिन मेरी बहन अगर crop Top पहन कर भी College चली जाए न ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
Animal Love के नाम पर मै कुत्ते बिल्लियों को रोज दूध बिस्किट खिलाता हूँ ,
पर Signal पर कोई भूखा बच्चा आकर , मेरी गाड़ी का शीशा खटखटाता दे ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
15 अगस्त , 26 जनवरी और India पाकिस्तान के Match में ,
मुझसे ज्यादा जय हिन्द के नारे कोई नहीं लगाता है ,
लेकिन Theater में National Anthem पर खड़ा होने में ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
जानते है – जब मै छोटा था न , तो पापा मेरी उँगलियाँ पकड़कर मुझे चलना सीखाते थे , और गिर कर कभी रोने लगता था न , तो मुझे अपने कंधे पर बिठा लेते थे |
पर अब कभी रात को , अगर पापा मुझे पैर दबाने के लिए कह देते है न ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
हर weekend Party, दारू , नए कपड़े अपना खर्चा है भाई ,
पर 500 रूपये देकर अपने दादा जी का चश्मा ठीक कराने में ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
मै हिन्दू हूँ , मै हिन्दू हूँ , सारी पूजा पाठ करता हूँ ,
Loud Speaker पर भजन बजाता हूँ ,
पर किसी सुबह अजान की आवाज से ,मेरी नींद टूट जाए
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
जब तक मै हूँ घर में रहता हूँ न , मजाल है कोई Remote मेरे हाथ से छीन कर दिखाये ,
सारा दिन Sports के चैनल चलाता हूँ ,
पर माँ मेरे हाथ से Remote लेकर अगर छोटे भाई के हाथ में दे दे ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
मै train और Bus में कभी खड़े रहकर सफर नहीं करता ,
ना,
बैग फेंकर ही सीट पर कब्ज़ा कर लेता हूँ ,
लेकिन कोई बुजुर्ग , या कोई महिला आकर , मुझसे वो सीट छोड़ने को कह दे
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
मेरी बिल्डिंग का सफाई वाला ,
साले को तभी सफाई करनी रहती है ,
जब मुझे कहीं जाना रहता है |
फिर जूते के निशान पड़ते हैं , तो मुह फुलाता है ,
लेकिन किसी दिन उसे गले लगाकर ,
Sorry बोलने में मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
मैने English , French जर्मन के सारे बड़े बड़े Writters को पढ़ा है ,
सोसायटी में Standerd बना है अपना !
लेकिन गो – स्वामी तुलसीदास , रविन्द्रनाथ टैगोर ,
या हरिवंशराय बच्चन को पढने में ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
जानते है हमारे अंदर ये Ego कब आता है ,जब हम अपने आप को बहुत बड़ा मान लेते हैं , और सामने वालो को उतना ही छोटा ,
लेकिन सामने वाला हमे उतना बड़ा नहीं मानता न , हमारे अंदर का ये Ego आ जाता है , मेरी सिर्फ आप लोगो से यही Request है , सबको Equal रखिये ना , वरना हमे इस सवाल का जवाब कभी नहीं मिलेगा ,
मेरा Ego क्यों Hurt हो जाता है ?
Mera Ego Kyo Hurt Ho Jata Hai
Sir. Kya 1 mobile no. Se multiple Gmail I’d bna shakte he