Law OF Attraction In Hindi : आकर्षण का सिद्धांत | Stories

2
Law-OF-Attraction-In-Hindi.

Law OF Attraction In Hindi : आकर्षण का सिद्धांत | Stories

आज मै आपको Law OF Attraction In Hindi आकर्षण का सिद्धांत क्या है , Law OF Attraction Kya Hai Hindi Video, Law of attraction stories in hindi, Law Of Attraction By Sandeep maheshwari के बारे में बताने वाला हूँ | 

LAW OF ATTRACTION (आकर्षण का सिद्धांत ) पर है, जो कि एक रहस्य है , रहस्य इसलिए हैं क्योकि बहुत से लोगो में इसके प्रति भ्रांतियां है , तो आज न मै सिर्फ इसके बारे में बताऊंगा बल्कि भ्रांतियों को भी सुलझऊँगा |

Law Of Attraction Success Stories In Hindi

मेरे एक uncle हैं ,वे कंस्ट्रक्शन का काम करते है मै उनके पास अक्सर जाया करता था एक दिन मैंने उनसे एक question पूछा जो मेरे दिमाग में कई दिनों से चल रहा था |मैंने कहा कि – अंकल जहाँ तक मै आपको जानता हूँ आपके यहाँ कोई कंस्ट्रक्शन का काम नही करता तो आप इस फील्ड में कैसे आ गये | तो उन्होंने मुझसे एक बहुत अच्छी बात बोली – अगर आप कुछ करना चाहते हो तो ये सोचो कैसे होगा ,कहाँ से होगा | आप बस ये सोचो मुझे ये करना है आप खुद ब खुद उसके पास पहुँच जाओगे | मुझे ये बात बड़ी ही intrusting लगी और गलत भी भी लगी मैंने सोचा कि अगर सोचने से अगर कोई अमीर बनता तो इस दुनिया के सारे भिखारी अमीर होते | मित्रो आप सोच रहे होंगे की मै सही हूँ लेकिन मै गलत था ,और uncle जी सही थे | वो जाने अनजाने में LAW OF ATTRACTION की बात कर रहे थे | LAW OF ATTRACTION सौ फीसदी सत्य है ,यह एक universal truth है , यह केवल अध्यात्म नही बल्कि science है – इसे शेक्सपियर ,एडीसन ,आइन्स्टीन ,विवेकानंद ,ऐ पी जे अब्दुल कलाम , न्यूटन , लिंकन , इमरसन मानते थे | यह विज्ञान के नजरिये से भी बिलकुल सही है ,क्योकि इसे बहुत से वैज्ञानिको ने माना है |

LAW OF ATTRACTION Kya Hai 

example के तौर पर हम मान ले कि अगर कोई व्यक्ति यह सोचता है कि वह परेशान रहता है ,तो असल जिन्दगी में भी ब्रम्हांड घटनाओ को ऐसा ही उसके सामने create करता है कि उसे जीवन में परेशानियों से जूझना पड़ता है | वही दूसरी तरफ अगर वो सोचता है वो सुखी है तो असली जिन्दगी में भी खुशियाँ देखने को मिलती हैं | ये mind हमारा गुलाम है हम जैसा इसको कहते हैं वैसा ये सोचता है ,और जो हम सोचते हैं वैसे actions करते हैं |आपने ॐ शांति ॐ तो देखी होगी ,शाहरुख़ खान वाली उसका एक संवाद पूरे LAW OF ATTRACTION को define करता है –

इतनी सिद्दत से मैंने तुझे पाने की कोशिश की है ,हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलने की कोशिश की है ….

कहते है न अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने की कोशिश पर मजबूर हो जाती है | अगर आप किसी चीज के प्रति आकर्षित हैं आप उसे मन मस्तिष्क से मानते हैं तो वह आपकी प्रबल सोच हकीकत बनने के लिए कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेती है |यानी कि जो कुछ भी हो रहा है ,आज जो भी मै हूँ वह कहीं न कहीं हमारे विचारो के परिणाम है |

स्वामी विवेकानंद ने कहा है –

‘’हम वो हैं जो विचारो ने हमें बनाया है ,इसलिए यह ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं | शब्द गौण है ,विचार रहते हैं वे दूर तक यात्रा करते हैं |

भगवान बुद्ध ने कहा है –

हम जो कुछ भी हैं ,वो हमने आज तक क्या सोचा इसका परिणाम है| मनुष्य जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है | (All that we are is a result of what we have thought.)

संदीप महेश्वरी कहते हैं कि –

अपने अंदर की आवाज सुनो ,क्योकि आप जो मान लेते हैं आज नही तो कल वो आप बन जाते हैं |

ऐ पी जे अब्दुल कलाम कहते हैं कि –

आपने जिसकी इच्छा की है , वह अवश्य ही होगा ,इस कथन पर आप उतना ही भरोसा कर सकते हो जितना की बसंत ऋतु और ऋतु – परिवर्तन पर करते हो |

गाँधी जी ने कहा है –

A man is but the product of his thoughts. What he thinks he becomes.

अल्बर्ट आइन्स्टीन ने कहा है कि –

Imagination is everything. It is the preview of life’s coming attractions.

 क्या LAW OF ATTRACTION काम करता है –

मित्रो ,मै इसे इसलिए मानता हूँ क्योकि यह मेरे पर काम करता है ,इसका एक उदाहरण मै खुद हूँ | मै बचपन से चाहता था कि – काश ! मेरी भी एक website हो ,मेरे विचार मेरे तक ही सिमित न रहे ,मै सबको अपने विचार बता सकूँ | जब भी गूगल पर सर्च किया तो काफी लम्बा और महंगा प्रोसेस ही पता चला |एक दिन मुझे blogger के बारे में पता चला और धीरे – धीरे मैंने अपनी site विनय जी (hindimejane.com के owner ) की मदद से वर्डप्रेस पर की ,और आज Bharat Ki Shan आपके सामने है | अगर आप मुझसे पूछे कि यह काम करता है तो मेरा जवाब है हाँ यह काम करता है , १०० % करता है | केवल ऐसा नही है ,की सभी लोग loa को मानते है ,बहुत से लोग जो इसे नही मानते इसके केवल दो REASON हैं पहला तो ये या तो इसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी नही है ,दूसरा ये कि वो इसे मानना ही नही चाहते |

‘THE SECRET ‘ नाम की एक movie को LAW OF ATTRACTION को समझाने के लिए ही बनाया गया है ,लेकिन इस movie में बहुत सी चीजे गलत दिखाई गयी हैं ,इसे मै ही गलत नही कह रहा आप भी गलत कहेंगे और motivation गुरु संदीप माहेश्वरी भी गलत कहते हैं , the secret मूवी में ऐसा दिखाया गया है LAW OF ATTRACTION एक अलाद्दीन का चिराग है उससे आप जो मांगोगे वो पा जाओगे | इस movie में यह दिखाया गया है कि आप किसी चीज को चाह लो तो आप वह बिना कुछ काम किये पा जाओगे |एक लड़का साइकिल चाहता है वह बार बार फोटो निकाल कर देखता है ,यानी उसे पाना चाहता है ,और उसे वह साइकिल मिल जाती है | क्या यह संभव है ,यह तो मजाकिया सा लगता है लेकिन मित्रो ,ये बात बिलकुल सही है कि आप कि अगर आपकी इच्छा है ,और आपने उसे पाने का पूरा प्रयास किया तो आप वस्तु को पा जायेंगे जिसे आप चाहते हो |मगर सिर्फ इच्छा रखने से मात्र कुछ नही मिलता ठीक उसी प्रकार क्लास में सभी बच्चे first आना चाहते है लेकिन first वही आता है जो मेहनत करता है |

हम इससे Law Of Attartion का फायदा कैसे ले 

आप एक विचार बनाइये जो आप बनाना चाहते है ,दिन में जागते सोते यानि कि हर समय अपनी उस क्षेत्र में सफलता के बारे में सोचिये | यकीं मानिए आप automatic उस पर काम करना शुरू कर देंगे अगर आपकी इच्छा उसे पाने की प्रबल है तो |

Law Of Attartion कब और कैसे काम करता है –

अगर आपका exam 1 सप्ताह बाद है और आपने अपनी इच्छा बनायीं की आपको top करना है , तो क्या यह पॉसिबल है |अगर आपने 2 महीने पहले आपने कुछ करने को सोचा और मेहनत की तो आपको कोई नही रोक सकता top आने में |

Law Of Attraction को लोग गलत कहाँ ठहराते हैं ?

  • अगर किसी बच्चे के साथ दुराचार होता है तो लोग कहते हैं क्या ये भी law of का भाग है क्या उसने ऐसा सोचा था | मित्रो , इसका answer यह है की law of के नियम के आधार पर हम केवल अपने विचार तक ही सिमित है हम किसी दुसरे का इस नियम से विचार नही बदल सकते |
  • अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना होती है तो क्या उसने ऐसा सोचा था कि उसके साथ ऐसा हो – कोई भी व्यक्ति यह नही चाहता कि उसका accident हो यह महज सावधानी न बरतने से होता है |

Law Of Attraction के बारे में और कहाँ से जाने 

आप ‘THE SECRET’ movie देख सकते हैं | Think and grow rich by NEPOLIAN HILL : ‘सोचो और अमीर बनो’ नाम की book पढ़ सकते हैं , इसका hindi में अनुवाद भी किया गया है |

दोस्तों आशा है आपको हमारा यह Article : Law OF Attraction In Hindi : आकर्षण का सिद्धांत | Stories पसंद आया होगा | अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हम आपकी प्रतिकिया का इन्तजार कर रहे हैं |

2 COMMENTS

  1. Bahut badiya aur bahut hi motivational post. Sach mein hum jaisa sochte hain, waisa hi attract karte hain apne life mein.
    Main pichle 6-7 mahino se Law of attraction try kar rahi hu apni rozana life ka hissa banane ke liye.
    Khair, thanks a lot for sharing this useful info with us all.
    Thanks

  2. Sir yes ये काम करता है मेरी जॉब 2012 में हुई ओर stc पूरी नही होने पर हटा दिया में हमेशा चाहती की मेरी वो job wapas मिले ओर फ़िर mera 2018 में wapas ho gya isse pahle मेरी job lag gi तो मेने join नही किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here