50+Shri Krishna Janmashtami Shayari In Hindi 2018

0

50+Shri Krishna Janmashtami Shayari In Hindi 2018

आज हम आप सभी के लिए श्री कृष्णा जन्माष्टमी शायरी हिंदी में लेकर आये हैं | Best Shayri For Happy Janmashtami 2018 , Latest Shayari for Janmashtami for WhatsApp facebook in Hindi, Gokul Ashtami wishes & quotes, Happy Krishna Janmashtami Shayari in Hindi 2017 with Images in Hindi

Shri Krishna Janmashtami Shayari In Hindi 2018

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है|

Janamdin ki hardik shubh kamnayen…..

खुशियाँ आपके जीवन मे ला दे,
खुशियो से  ही आपका जीवन सज़ा दे,
ना हो कोई दुख दुविधा आपके ज़िंदगी में
श्री कृष्णा इतनी आपको खुशियो की वजह दे.

Happy ShreeKrishrna Janmashtami 2018

है दुलारा कन्हैया हमारा,
है सब से प्यारा कन्हैया हमारा,
गोपियो भी जिसकी ओर खीची चली जाए
है इतना प्यारा कन्हैया हमारा.

Shri Krishna Janmashtami Ki Hardik Badhai

Shri Krishna Janmashtami Wishes In Hindi 2018

पलके झुका के नमन करे,
मस्तक झुका के वंदना करे,
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे.

Happy Shri Krishna Janmashtami 2018

उसकी लीला की बात निराली,
जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली ,
मधुबन का है वो कन्हैया
ओर गोपिया है जिसकी दीवानी.

Wish You Very Very Happy Shri Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami Wishes 2 lines

कान्हा जो तेरे सत्संग का आनंद है
वो आनंद ओर कहा…
जो मिलता है प्रसाद सुख का तेरे दरबार में
वेसा सुख ओर कहा…

यशोदा का कृष्णा बड़ा प्यारा
राधा का श्याम भी निराला
सबके  रूप में एक ही मेरा कान्हा
जिसका रूप है बड़ा सुहाना..

Happy Krishna Janmashtami Status for Whatsapp

उसकी लीला की बात निराली,
जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली,
मधुबन का है वो कन्हैया
और गोपिया है जिसकी दीवानी.

RADHE KRISHNA HAPPY JANMASTMI

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे,
हे नाथ नारायण, वासुदेव,
त्रिभुवन के स्वामी, सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेव….

Janam ashtami ki hardik badhayi..JAI SHRI KRISHNA:

पूरे विश्व में निराला मुरली वाला, ब्रज का गवाला.
सब कहते नंद का लाला देखो आज आने वाला.
जय हो नंद लाल की हाथी घोड़ा पालकी.

बंसी ब्रज की  जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म की,
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया.

Happy Janmashtmi 2018

Happy Krishna Janmashtami Status for Facebook

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…

एक राधा एक मीरा
दोनो ने श्याम को चाहा
अब श्याम पे है सारा भार
किस की प्रीत करे स्वीकार…

मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल  के जय श्री कृष्णा बोल

माखन का कटोरा, मिशरी का थाल,
मिट्टी की खुश्बू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार…

कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके  दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है कान्हा के द्वार
कुछ ना कुछ जरुर मिलता  है…..
जय श्री कृष्णा

Happy Krishna Janmashtami Status in Hindi

श्री कृष्णा गोविंद हारे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव
त्रिभुवन के स्वामी
सदा ही हम सब पर कृपा बनाए रखना…..

कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सभी के दुलारे

माखन चोर है आयो,
यशोमति मैया का नंदलला,
धरती पे भगवान का अवतार है आयो ,
हराने कंस जैसे पापी को
करने कल्याण धरती माँ  का..
शेषनाग की छत्र में वो है आयो
बनके कान्हा माखन चोर है आयो…..

सिर्फ़ गुलाब मोहबत का पैगाम नहीं  होता,
चाँद-चाँदनी का प्यार सरेआम नहीं होता,
प्यार होता है मन की निर्मल भावना से,
वरना यूही राधाकृष्णा का नाम नही होता…..

Happy Krishna Janmashtami Quotes

मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है.
बंसी की धुन पर सब दुख हारनेवाला,
मुरली मनोहर आने वाला  है.

कृष्ण  की महिमा, कृष्ण  का प्यार,

कृष्ण  मे श्रद्धा , कृष्ण  से संसार,

मुबारक हो आपको जन्मास्टमी का त्योहार..

श्री कृष्ण  की कृपा आप पर सदा बनी रहे…..

दही की हंडी
बारिस की फुहार
माखन चुराने आए नंदलाल
मुबारक हो आप को जन्मस्तामी का त्योहार…..

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियो का रास
इन्ही सब से मिल कर  बनता है जन्माष्टमी का ये दिन खास…..

एक दोस्त, दोस्त के लिए क्या होता है?
शायद खुदा से भी बढ़कर होता है,
राधा तो रोती  है कृष्णा के लिए,
पर कृष्णा तो सुदामा के लिए रोता है…

यशोदा के कृष्णा के
राधा के श्याम के
ग्वालों के कान्हा के
गोपिओं के माखन चोर के
जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएँ…..

Happy Gokul Ashtami Wishes in Hindi

वो मोर मुकुट,वो नन्द लाल,
वो मुरली मनोहर,वो बंसी वाला,
वो माखन चोर,वो ब्रज लाला,-
जन्म अष्टमी की हार्दिक बधाई..जय श्री कृष्णा:

होता है प्यार क्या दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उस प्यार के देवता का बर्थडे  है.

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना वह  रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है.
राधे कृष्णा राधे कृष्णा

Happy Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

चंदन की खुश्बू
रेशम का हार
सावन की सुगंध
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here