Kaushal Vikas Yojana Kya Hai In Hindi
दोस्तों , आज हम आपको Kaushal Vikas Yojana Kya Hai , PMKVY Ki Jankari , Full form ,Kaushal Vikas Yojana ( PMKVY ) Ke Uddeshya,PMKVY Ke Liye Yogyata आदि चीजो के बारे में जानकरी देने वाले हैं |
PMKVY kya hai :
श्रीमान नरेंद्र मोदी जी जो कि वर्तमान में भारत देश के प्रधानमंत्री हैं| मोदी जी ने इस प्रशिक्षण योजना को शुरू की| प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के रोजगार पाने की एक अच्छी मुहिम है, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को उनके हुनर के आधार पर प्रशिक्षण देना है| इस योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए भारत सरकार MSDE ( Ministry Of Skill Development And Entreprenerurship ) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की सहायता ली योजना को MSDE के अंदर चलाई जाती है |
कौशल विकास योजना (Kaushal Vikas Yojana)/ PMKVY की जानकारी
PMKVY Ki Jankari (Full Form) :-
हमने देखा कि Google पर कई लोगो ने यह चीज भी बहुत ज्यादा Search की है कि PMKVY ki full form Kya hai तो चलिए जानते हैं | PMKVY की full form प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( pradhan mantri kaushal vikas yojana ) है|
Kaushal Vikas Yojana ( PMKVY ) Ke Uddeshya :
- देश के प्रधानमंत्री ने यह योजना युवाओं के लिए शुरू की इसके द्वारा युवाओं को उनके हुनर के आधार पर प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार देना है|
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के द्वारा लाखों युवाओं को कई तरह के टेक्निकल क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने का उद्देश्य है , और इस योजना का कुल फीस 1500 करोड़ रुपए का है |
- इस योजना के द्वारा युवाओं को उच्च स्तर की और आनुभविक लोगों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे आगे चलकर वह अच्छा रोजगार कर सके|
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को मिलने वाला सर्टिफिकेट भारत में हर जगह मान्य होगा, जिसके द्वारा प्रशिक्षित युवा प्राइवेट और सरकारी सभी क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं|
- भारत देश के प्रधानमंत्री ने यह कदम भारत में रहने वाले युवाओं की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री विकास योजना शुरू की भारत देश में कई ऐसे हुनर हैं, लेकिन संसाधन की कमी के कारण और अच्छी प्रशिक्षण ना मिलने के कारण उनका हुनर दब जाता है, श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने उनके हुनर को तराशकर उनकी स्किल को उजागर किया|
कौशल विकास योजना की विशेषताएं (PMKVY Ki Visheshtaye ) :-
- इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने के बाद एक परीक्षा ली जाती है, इस परीक्षा में वही प्रश्न पूछे जाते हैं जो प्रशिक्षण में सिखाया जाता है| परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं को 8000 रुपये और सर्टिफिकेट मिलता है ,जो भारत देश में सभी जगह मान्य होता है|
- इस योजना के ब्रांड मिस्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जो युवाओं के पसंदीदा खिलाड़ी देश के अच्छे नागरिक हैं |और वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं सचिन तेंदुलकर एक अच्छे युवा क्रिकेटर है|
- सभी अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण पाने के लिए कई योग्यताओं की जरूरत होती है, किसी भी टेक्निकल क्षेत्र में प्रशिक्षण पाने से पहले योग्यता की परख की जाती है और ट्रेनिंग पूर्वक कराई जाती है|
- सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम का कार्यभार एसीसी द्वारा किया जाता है, इसके अंतर्गत प्रशिक्षण देने वाले लोग nos के नियमों को अनुसरण करता है|
PMKVY Ke Liye Yogyata (कौशल विकास योजना नामांकन के लिए योग्यता) :-
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ लेने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है |
- आवेदक कोई स्कीम में से एक स्कीम के दौरान 1 साल पंजीकरण कराना चाहिए |
- आवेदन करने वाले को चुने गए क्षेत्र के बारे में सभी जानकारियां होना जरूरी है |
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सरकार द्वारा इनाम दिया जाता है, जो एक साथ दिया जाता है |
PMKVY ,Kaushal Vikas Yojana का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें :-
- इस योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है |
- कौशल विकास योजना की वेबसाइट है इस वेबसाइट पर जाएं |
- फॉर्म जमा करते समय आवेदन करने वाले को अपना नाम, पता, इमेल भरना पड़ता है |
- आवेदक के पास आधार कार्ड वोटर ID ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है |
- फॉर्म भरते समय आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उसी क्षेत्र का चयन करना चाहिए , क्योंकि आपको उसी क्षेत्र के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है वेबसाइट पर कुछ 35 तकनीकी क्षेत्र दिए रहते हैं |
- उसके पश्चात आप जहां से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उसका चयन करना होता है प्रशिक्षण केंद्र पास ही भरना चाहिए , जिससे वहां रोज आराम से पहुंच सके |
- फार्म को पूरा करने से पहले ठीक तरह से देख ले कि सब सही भरा हुआ है तब उसके बाद सबमिट बटन दबाकर फॉर्म जमा कर दें |
- यदि आपको फॉर्म भरते समय दिक्कत हो रही है, जानकारी ना हो, इस योजना से रिलेटेड कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना टोल फ्री नंबर 08800055555 पर कॉल कर सकते हैं |
कौशल विकास योजना का शुल्क PMKVY Ka Shulk :-
कौशलविकास योजना की मदद से भारत देश के युवाओं को रोजगार देना चाहती है, परंतु आजकल हर प्राइवेट संस्था की इतनी अधिक फीस होती है कि गरीब घर के युवा कुछ नहीं कर पाते जबकि, उन्हें कई टैलेंट होते हैं पैसों की कमी के कारण वह कुछ नहीं कर पाते और वह अपना भविष्य को अच्छा नहीं बना पाते इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस योजना को चलाया आज हर युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहा है और अपने भविष्य को सुरक्षित कर रहा है| इस योजना में युवाओं को प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाता है जिससे वे कुछ सीख सकें और आपने आत्मनिर्भर बन सके|
PMKVY Kaushal Vikas Yojana प्रशिक्षण की अवधि :-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कई कोर्स हैं, और इन कोर्स को पूरा करने के लिए समय की अवधि होनी है | सरल कोर्स के लिए उसे 7 महीने और कठिन कोर्स के लिए 1 साल रखा गया है|
PMKVY, Kaushal Vikas Yojana का मूल्यांकन :-
जिन युवाओं का नामांकन है, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| यदि कोई व्यक्ति किसी भी कोर्स के अनुरूप सही नहीं है, तो उसे सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता| कभी प्रशिक्षण के दौरान सरकार की तरफ से भेजा गया, व्यक्ति कार्यों का लेखा जोखा लेने आता है, तो उसे ”सरप्राइज विजिट” कहते हैं और सरकारी प्रतिनिधि के मूल्यांकन द्वारा युवाओं को सर्टिफिकेट मिलता है|
PMKVY, Kaushal Vikas Yojana का ईनाम :-
इस योजनाके तहत सफल युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें इनाम दिया जाता है| यह इनाम क्षेत्र पर निर्भर करता है, यह इनाम प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षार्थी को आधार कार्ड बैंक में खाता होना चाहिए, क्योंकि इनाम द्वारा दी गई धनराशि बैंक खाते में आती है| यह योजना हर जगह अलग-अलग होती है |1,2 सेप्रशिक्षित व्यक्तियों को 7500 तथा स्तर 3 व 4 के प्रशिक्षित व्यक्तियों को 10,000 तथा 5 ,6 प्रशिक्षित व्यक्तियों को 12,500 इनाम दिया जाता है|
लाभ :-
- कई अप्रशिक्षित और बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार देने की एक अच्छी मुहिम चलाई गई है|
- प्रशिक्षण पाकर वे सरकार द्वारा मिलने वाली स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे हैं, इस योजना द्वारा उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार जो इसकी सीखना चाहते हैं इसके सीख सकते हैं और आगे अपना व्यवसाय खोल सकते हैं|
- इस योजना द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाता है, और यह सर्टिफिकेट भारत के हर राज्य में मान्य होगा|
- यह योजना में प्रशिक्षण की एक समय अवधि होती है, जिसके द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है |
- इस योजना के तहत हर क्षेत्र में कौशल केंद्र खोले जाएंगे, जो युवा बेरोजगार हैं उन्हें प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिया जाता है जिससे वह अपना जीविकोपार्जन कर सके|