Kapil Sharma Biography In Hindi : Wikipedia | कपिल शर्मा की जीवनी
Hy friends आज हम आपको Comedy के King कपिल शर्मा की जीवनी (Kapil Sharma Biography In Hindi) कपिल शर्मा का जीवन परिचय, कपिल शर्मा बायोग्राफी, कपिल शर्मा कुमार विकिपीडिया, Kapil Sharma Age,bio, wiki, family, Nick name, wife, children, film, Career, Awards, Upcoming movie In Hindi), कपिल शर्मा की सफलता कहानी (Kapil Sharma Succese Story) के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
आज हम आपसे KAPIL SHARMA की Biography (जीवनी) हिंदी में आपसे शेयर कर रहे हैं | अगर आप कपिल शर्मा की जीवनी पढ़ना चाहते है तो इस Post को Biography of Kapil Sharma in Hindi लास्ट तक जरूर पढ़ें।

- नाम :- कपिल शर्मा
- जन्म :- 2 अप्रैल 1981
- व्यवसाय :- स्टैंड अपकॉमेडियन,अभिनेता,टीवी एंकर,गायक
- माता :-जानकी देवी
- पिता :-जतिंद्र शर्मा
- भाई – बहन :-अशोक- पूजा
- आयु :- 34 वर्ष
- लम्बाई :- 5’8”
Biography of Kapil Sharma in Hindi
कपिल शर्मा के पिता जी अमृतसर में पंजाब पुलिस के हवालदार थे | कपिल की माँ गृहणी थी और अशोक टोनी (अब कपिल)और पूजा की परवरिश बहुत अच्छी तरीके से कर रही थी | जिनमे टोनी सबसे नटखट था |
लेकिन 1997 मे कपिल के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ तब टुटा जब पता चला कीकपिल के पिता जी को कैंसर है| डाक्टरों से पता चला की ये रोग last stage पर है और ये ज्यादा दिनों तक जिन्दा नही रहेंगे | कपिल और कपिल के घर के सभी सदस्यों को ये
भी समझ में नही आ रहा था कि क्या किया जाय | इतना पैसा भी नही था कि बेहतर इलाज कराया जा सके | 7 साल तक जितना भी पैसा था सब पैसे उनके पिता के इलाज पर लगाया गया| 7 साल लगातार रोग से लड़ते हुए कपिल के पिता ने परिवार का साथ छोड़ दिया |कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे उनके पार्थिव शरीर के साथ दिल्ली से लेकर अमृतसर तक अकेले सफ़र करना पड़ा | उस पुरे सफर के दौरान मै यही सोचता रहा की मुझे परिवार के लिए strong रहना है ठीक वैसे ही जैसे की उनके पिता ताउम्र रहे |
हमेशा पल पल हसने वाले हवालदार शर्मा की मौत ने मानो नटखट टोनी को प्रेरणा दी हो | परिवार की मुसीबतों को देखेते ही देखते नटखट टोनी अब कपिल शर्मा हो चला था | पिता की मृत्यु के बाद पंजाब पुलिस की तरफ से कपिल के बड़े भाई आशोक को पुलिस की
नौकरी मिली |
कपिल ने पूल पार्लर में पार्ट टाइम काम किया | STD PCO बूथ में काम किया | पिता की मृत्यु के 1 साल बाद 2005 में कपिल शर्मा NH1 के कॉमेडी शो हंस दे हंसा दे में उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया |और SECOND RUNER UP रहे |इससे लोगो ने उनके हुनर को पहचाना और लोग कपिल को छोटे मोटे EVENTS में बुलाने लगे |
Kapil Sharma Biography : TURNING POINT :-
इस समय The Great Indian Laughter Challenge का बहुत बोलबाला था | कपिल शर्मा The Great Indian Laughter Challenge के तीसरे सीजन में अपना हुनर दिखने के लिए गये लेकिन ऑडिशन देने के बाद उनको निराशा ही हाथ लगी क्योकि उन्हें reject कर दिया गया था , लेकिन उन्होंने हार नही मानी |कपिल ने दुबारा ऑडिशन दिया और select कर लिए गये | लेकिन कपिल ने इस अवसर को समझा और बहुत मेहनत की | पंजाब नाट्यशाला के बाहर पेन और कापी लेकर कपिल बैठते और घंटो स्क्रिप्ट लिखते |कपिल आखिरकार The Great Indian Laughter Challenge के विजयी रहे | और 10 लाख रूपये की विजयी राशि जीते जिससे उन्होंने अपनी छोटी बहन पूजा की धूमधाम से शादी की |और जीतने के बाद उन्हें जोनी लीवर ने फोन किया और शो जीतने की बधाई दी |
अब एक मजेदार पॉइंट मै आपको बताता हु शायद आपको पता हो या ना पता हो ,वो यह है की जब उन्हें The Great Indian Laughter Challenge के ऑडिशन से निकल दिया गया था तब उनके एक दोस्त को select कर लिया गया वह कोई और नही वो है जो COMEDY NIGHTS WITH KAPILके राजू हैं जो इस शो में नौकर का रोल निभा रहे हैं |
और कपिल यहीं तक नही रुके,इसके बाद सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस में भाग लिया और विजयी रहे|इसके बाद कपिल ने झलक दिखला जा , छोटी मियां में hosting की |और उस्तादों के उस्ताद में हिस्सा लिया |
KAPIL SHARMA SHOW :-

About Kapil Sharma
- कपिल शर्मा के इस शो से शायद की अपरिचित हो | इस शो के कुछ शब्द जैसे बाबा जी का ठुल्लू , ठोको ताली टीवी से निकल कर हम सब की जुबान पर आ गये हैं |कपिल ने 2013 में के 9 बैनर और कलर्स टीवी के सहयोग से यह शो शुरू किया और आज यह शो भारत का सबसे प्रसिद्ध कॉमेडी शो है|
यह शो “कुमार्स एट न° 42″से प्रभावित होकर बनाया गया है |
गोर गाँव की फिल्म सिटी में स्थित ”कॉमेडी नाइट्स विद” कपिल के सेट पर आग भी लग चुकी है ये आग तब लगी जब सेट पर सोनू निगम आने वाले थे | - कपिल शर्मा नरेन्द्र मोदी द्वरा स्वच्छता अभियान के नवरत्नों की टीम में शामिल है ,और उन्होंने मुंबई के खार इलाके में झाड़ू लगाकर सफाई की |
- फोर्ब्स इंडिया में 100 लोगो में शामिल किया गया जिसमे कपिल शर्मा 2013 में 93वा और 2014 में 33वा स्थान प्राप्त है |
- कपिल शर्मा की 2015 में अब्बास मस्तान की एक फिल्म आयी ”किस किस को प्यार करू” जिसे की दर्शको का भरपूर प्रेम मिला | इस फिल्म में कपिल शर्मा ने अभिनेता के तौर पर काम किया |
- लोकसभा चुनाव 2014 में इन्हें दिल्ली चुनाव आयोग के द्वारा दिल्ली का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया |
CNN-IBN इंडियन ऑफ़ द इयर अवार्ड्स में कपिल को एंटरटेनर ऑफ़ द इयर 2013 चुना गया | - 17 अगस्त को कौन बनेगा करोडपति के opening episode में अतिथि के रूप में बुलाया गया |
उम्मीद है आपको हमारा ये Article Biography of Kapil Sharma in Hindi अच्छा लगा होगा और हां अपना अनुभव हमें बताना न भूले। अपनाअनुभव बताने के आप comment box में अपना comment जरूर दे।और मेरी पोस्ट खुद पढ़े और अपने दोस्तों को भी पढ़ाये, पढ़ाने के लिए social share button पर क्लिक करे और शेयर करे।