Amazon Jeff Bezos Wikipedia : Biography In Hindi

0
jeff-bezos-biography-in-hindi
jeff bezos biography in hindi

Jeff Bezos Wikipedia : Biography In Hindi

Hy Friends , आज हम आपसे Amazon Shopping Comapany के CEO Jeff Bezos : Wikipedia , Life History In Hindi , Biography In Hindi Share कर रहे हैं , आशा है आपको जेफ़ बेज़ोस की जीवनी काफी पसंद आएगी |

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं दुनिया की सबसे बड़ी Online Shoping Website Company Amazon Company के Founder Jeff Bezos (जेफ़ बेज़ोस) के बारे में जोकि Bill Gates को हराकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं | बेशक Jeff Bezos आज बहुत ही उचाईयों पर हैं लेकिन उनका बचपन बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों से बीता था , शायद इन्ही कठिनाइयों ने ही इन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने की अपार ताकत दी | आज भले ही हम Jeff Bezos को दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी के मालिक के रूप में देख रहे हैं , लेकिन उनकी इस सफलता के पीछे एक बहुत बड़ी संघर्ष की कहानी है , शायद जो आपको बहुत ही ज्यादा Inspire करे |

Jeff Bezos Introduction In Hindi 

नाम  Jeff Bezos (जेफ़ बेज़ोस)
जन्म तिथि 12 January 1964
जन्म स्थान  मक्सिको [अमेरिका]
कार्य  अमेज़न.कॉम के संस्थापक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी
                                   Jeff Bezos Personal Details In Hindi 
माता  Jacklyn Bezos
पिता  Ted Jorgenson
पत्नी  MacKenzie Bezos
सम्पति  14,310 crores USD
शिक्षा  प्रिंसटन विश्वविद्यालय (विज्ञान स्नातक)

 

Bezos का जन्म भी सामान्य रूप से जन्म लेने वाली कहानी नहीं है , Amazon Company के Founder Jeff Bezos का जब जन्म हुआ तब उनकी माँ नाबालिक थी , और जब Jeff Bezos मात्र डेढ़ साल के ही थे तब उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए थे | जिसके बाद उनका पालन पोषण उनके सौतेले पिता किया |Jeff Bezos का जन्म 12 January 1964 को America के New Maxico में हुआ था , जब Jeff पैदा हुए तो उनकी माँ Jacklyn Highschool यानि कि 10 वी Class में पढ़ रही थी तब वे सिफ 17 साल की ही थी और उनके पिता मात्र 18 वर्ष के ही थे|Jeff के जन्म के समय उनकी माँ जब Pregnent हुई तब उनके माता पिता अविवाहित थे , जिसके बाद उन दोनों का विवाह हुआ | Brad Stone ने अपनी Book “The Everything Store: Jeff Bezos and the Age of Amazon” में बताया है कि – Jeff के पिता का नाम Ted Jorgenson था जोकि Jeff को और उनकी माँ जैकलीन को 18 महीने की उम्र में छोड़कर चले गये थे , जिसके बाद उनकी माँ ने 3 साल तक परवरिश की और जब Jeff 4 साल के हुए तो उनकी माँ jacklyn ने Miguel Bezos के साथ दूसरी शादी की |

jeff-bezos-with-his-mother
jeff bezosin with his mother

Jeff ने एक बार कहा : मुझे अपने वास्तविक पिता जिन्होंने मुझे पैदा किया उनकी याद मुझे केवल तब आती है जब मुझे कोई Doctor Form भरने के लिए कहता है |

Jeff Bezos Wikipedia Biography : Education

शादी के बाद उनका पूरा परिवार Hostan Shift हो गया और उनके पिता Miguel Bezos वहां Engineer के तौर पर काम करने लगे |Jeff को बचपन से ही Technical चीजो से बहुत ज्यादा लगाव था जिसके चलते उन्होंने अपने कमरे के लिए Electric Alarm बनाया |Jeff ने 4th से 6th Grade तक की पढाई Hostan के ही एक School River Oaks Elementary School से की | Jeff अपने नाना से बहुत ही प्रेरित थे उन्होंने बहुत से Speechs में अपने नाना द्वारा सिखाई गयी कई सारी बातों को हमसे साझा किया है |उन्होंने अपने 2010 के एक भाषण में बताया कि उनके नाना ने उन्हें सिखाया कि – “it’s harder to be kind than clever.” यानि कि “चालाक से दयालु होना मुश्किल है।”

Highscool की पढ़ाई के लिए वे Florida गये जहाँ पर उन्होंने Miami के School Palmetto Senior High School से Highschool Class को उत्कृष्टतापूर्वक पास किया और यही पर उन्हें Computer के प्रति अपने लगाव को महसूस किया |उन्होंने 1982 में University of Florida की Science Training Program में हिस्सा लिया और Silver Knight Award जीता | Jeff बचपन से Bright Students की Category में रहे , उनका ज्यादा किताबी कीड़ा होने की वजह से उनके Parents ने उन्हें Football खेलने के लिए प्रेरित किया |

आगे चलकर उन्होंने Princeton University से computer science और electrical engineering की Bachelor Degree ली |स्नातक में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें Fee Beta kappa नामक संस्था सम्मान के रूप में अपनी संस्था की सदस्यता भी दी। 2008 में Jeff Bezos को कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय से Science और Technology में मानद Doctor की उपाधि से सम्मानित किया गया।

1986 में उन्होंने Computer क्षेत्र में काफी काम किया और उसके बाद Fitel Company में भी बेहतरीन भूमिका निभाई | लेकिन बहुत सारी Companies में काम करने बाद उन्होंने सोचा किसी और Company में काम करने से अच्छा है क्यों न खुद की Company बनाई जाये ?

Jeff Bezos ने Amazon की शुरुवात कैसे की ?

और उसके बाद Company को अच्छे से Run करने के लिए उन्होंने खूब सारी Analysis के लिए America में घूम घूम कर America को अच्छे से Observe किया और उसके Written Notes बनाकर Dairy में लिखते गए | और इस Analysis से यह पता चला कि Internet के क्षेत्र में कुछ नया कर दिखाने की सम्भावनाये अपार हैं यह सोच कर 1994 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ अपने घर के गैराज में बिजनेस की शुरुवात की | उन्होंने लोगों को Online Platform पर किताबे बेचना शुरू किया , उन्होंने किताबों का बिजनेस इसीलिए किया क्योंकि वह खुद किताबों के काफी बड़े शौक़ीन थे साथ ही Books बेचने के लिए उन पर कोई भी Tax नहीं लग रहा था | उन्होंने 3 Computers से और कुछ Employees की मदद से अपनी Company की शुरुवात की |Jeff के इस startup में उन्हें Parents ने भी Jeff की काफी मदद की |हालंकि जो नाम अभी इस Comapny का सुनते हैं वह पहले Amazon नहीं था , पहले इसका नाम ”Cadabra” था ,फिर इसके नाम लगातार बदलते रहे जैसे की ”Cadabra” के बाद ake.com, Browse.com, Bookmall.com, और Relentless.com और फिर अंत में उन्होंने संसार की सबसे बड़ी नदी अमेज़न का नाम चुना क्योंकि वो Amazon नदी की तरह ही अपनी Comapny को दुनिया की सबसे बड़ी Comapny बनाना चाहते थे , जो कि बाद में सच साबित हुआ | आज Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Online Shopping Comapny है और वर्तमान में Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है |

jeff-bezos-with-books
jeff bezos with books

Amazon नाम रखने के पीछे एक Fact ये भी है कि Amazon शब्द शुरुवात A Alphabet से होती है , जोकि dictionary में पहले आता है |16 जुलाई 1995 को जेफ़ बेजोस ने Cadabra जोकि वर्तमान में Amazon है   पर पुस्तके बेचना शुरू कर दिया और 50 राज्यों और 45 अन्य देशो में पुस्तके बेच डाली , जोकि शुरुवाती समय में काफी कठिन काम था | Jeff Bezos बताया शुरुवाती दिनों में उन्हें घुटने के बल बैठ कर Books को Pack करना पड़ता था और कभी कभी उन्हें खुद Parcel देने के लिए जाना पड़ता था |

एक दिन Books की packing करते वक़्त Jeff ने अपने एक कर्मचारी से पूछा – क्या तुम्हे पता है हमे इस काम को आसान बनाने के लिए क्या करना चाहिए ? तब उनके कर्मचारी ने कहा – हाँ , हमें अपने घुटने के नीचे तकिया लगा लेना चाहिए |जेफ़ बेजोस हंस पड़े और अगले ही दिन उन्होंने कुछ Tables खरीदी , ताकि उनपर Books की Packing की जाए |Company के कर्मचारियों की मेहनत और Jeff की लगन की वजह से सितम्बर के हर सप्ताह में 20000 डोलर की बिक्री होने लगी , जोकि Company के लिए बड़ी उपलब्धि थी|

jef- bezos-with-his-wife
jeff bezos with his wife

एक बात Share करना चाहता हूँ जिसे पढ़कर शायद आपको काफी आश्चर्य होगा – Apple Company के Founder Steve Jobs और Oracle Corporation Company के Co-Founder Larry Ellison भी Jeff Bezos के ही तरह Adopted थे , यह हमें इस ओर इंगित करता है कि भले ही इनके माता पिता ने इनका साथ न दिया हो , लेकिन इनकी प्रबल इच्छा शक्ति ने इनके हौसलों को और उड़ान दी है | सच मे हर Entrepreneur को इन्हें अपना Motivation Icon बनाना चाहिए |

125 देशो की GDP उससे भी ज्यादा Personal Networth Jeff Bezos की है |

Jeff Bezos Top 10 Success Tips :-

हमे Jeff Bezos से हमें 10 बाते सीखनी चाहिए , जो हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा Value Add करती हैं , चलिए जानते हैं क्या वो 10 Rules जिनकी वजह से Jeff Amazon को दुनिया के सामने इतने बड़े रूप में ला पाए :

1. Customer Is The King And I am The Servent : Jeff Bezos ने सदैव से ही Custmer की नापसंद और पसंद का बहुत ही अच्छे से ध्यान रखा , कई सारे लोग Customer को क्या पसंद है इसका ही ध्यान रखते है | Jeff ने Analysis की कौन सी ऐसी चीज है चीजे हैं जो Customer को पसंद नहीं आती वो हैं –

Delay : Jeff ने कम्पनी पर ध्यान दिया कि अगर उनकी Website की Speed Slow रहेगी तो कुछ Percentage Customers खोने देने का खतरा बढ़ जाता है ,अगर Website Load होने में 1 सेकेंड की देरी हुई तो 10 % Customer हाथ से निकल जाएगा | अगर Customer का Order किया हुआ सामन Delay हुआ तो बहुत ज्यादा Chances बढ़ जाते हैं कि कस्टमर आपकी Online Shopping Website से दोबारा सामन खरीदे , Jeff ने लोगों को उनका सामन जल्दी पहुचाने के लिए Amazon की Courier Service पर भी काफी ध्यान रखा , Amazon ने पिछले साल ही Same Day Delivery का भी Option Create किया जिसके चलते ग्राहक को Order करने वाले ही दिन ही उनका सामान उन्हें मिल जाता है |

Defect : उन्होंने लोगों को सुरक्षित सामन देने की कोशिश की जिसके बदले लोगों की विश्वसनीयता Amazon के प्रति बढ़ी |

Out Of Stock : Amazon लगातार अपने लोगों को उनका Search किया हुआ सामान मिले , इसके लिए Amazon लगातार अपने Sellers की वृद्धि करने में लगा हुआ है |

2. Expect More From His Employees : Jeff ने अपनी Comapny के साथ एक ऐसी विचार धारा बनाई जिसके चलते उन्होंने अपने Employees को और improve करने पर विशेष बल दिया |उन्होंने अपने Employees से लोगों को जल्द से जल्द उसी दिन सामान उपलब्ध कराने की कोशिश की |

3. Long Term Vision : Jeff ने एक बार कहा जिसकों हमें अच्छे से समझना चाहिए : हमारा सपना है कि हम एक ऐसी Company खड़ी करे जो Customers को लेकर चले , हम एक ऐसा Plateform बनाना चाहते हैं जहाँ से Customer जो चाहे और जहाँ से भी चाहे वो वस्तु Online हमसे खरीद पाए | उनकी इसी विचार धारा पर आज Amazon Company लगी हुई है |

4. Complexify The Simple , Simplify the Complex : कुछ Entrepreneur जैसे Jeff Bezos , Mark Zuckerberg , Elon Mask , Steve Jobs ये सभी लोग कठिन से कठिन चीज को आज सरल बनाने में लगे हुए हैं , ये सभी लोग Complex चीजो को लोगों तक आसान बनाने में लगे हुए , और इसी लोग इनकी कम्पनीज को हद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं |

5. Every Employee has a Hidden Owner Within : जब Jeff ने पहली बार अपने Employees को Letter लिखा तब उनके पास मात्र 614 Employee थे और आज Amazon में 5 लाख से भी ज्यादा हैं पूरे संसार में |और ये कहते हैं – Company के हर Employees में एक Owner Create कर दो , तभी Company की Growth हो पाएगी |

6. Take Quick Decisions With 70 % Information : Jeff अपने Employees से कहते हैं 90% , 100% Information का इन्तजार मत करो | 70 % Information मिले और उसपर काम करना शुरू कर दो |

7. Value Limitation Vs Value Innovation : India में अधिकतर Businessman ये देखते हैं Market में ज्यादा क्या चल रहा है , और Businessman उसी चीज की Marketing में लग जाते हैं , लेकिन Jeff Bezos लगातार कुछ नया अविष्कार करने में लगे रहते हैं यह चीज amazon को लगातार Value Create करने में मदद कर रहा है | Jeff सदैव से ही अपने Customer is King की Theory को मनाते हुए आये हैं |और Amazon की और अच्छी Service को लेकर उन्होंने Amazon Prime को शुरू करके Customers की काफी मदद की है |इन्होने कुछ Innovation शुरू किये जो हैं :

  • Free One Day Shipping
  • Free Same Day Shipping
  • Exclusive Deals
  • Early Access to Deals
  • Video Streaming
  • Songs 

8. Don’t Let The Proccess Kill The Progress : Jeff  लगातार New Ideas , New Test , New Innovations , New Mathods , Alternative Mathods , Creativity , New Solution पर काम कर रहे हैं , जोकि किसी भी Company को ऊपर ले जाने के लिए काफी है |

9. 90 % Product And 20 % Promotion : बहुत सारे Businessman अपने Product के Promotion में खूब खर्चा करते हैं , लेकिन Product पर ध्यान नहीं देते ! ये चीज Company की Growth को Down करती है , Good Promotion और Bad Product का Combination ज्यादा दिन टिक ही नहीं सकता , यह बात Jeff Bezos बखूबी जानते हैं | अगर आप लोगों को Bad Promotion और Good Product दे रहे हैं तो भले ही आपको Time लगे लेकिन आपकी Company एक दिन जरुर आगे जाएगी |

10. Master Of failure : Jeff ने अपनी Company में हुई सभी गलतियों से सीख ली , और उन्हें बहुत कम समय लेकर ठीक किया |

ऊपर दिए गए सारे Points ने Jeff Bezos को दुनिया का सबसे बड़ा Businessman और दुनिया की सबसे बड़ा अमीर व्यक्ति बनाने में खूब मदद की , अगर आप भी Jeff की तरह ही कुछ बड़ा करने को सोच रहे हैं तो आपको Jeff की ये सारी बातों को गाँठ में बाँध लेना चाहिए |

For More Information Read This Article On Wikipedia : Jeff Bezos

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here