Ishita chauhan Wikipedia In hindi : Biography | Family | Age | DOB | Career

0
Ishitha-Chauhan-biography-hindi
Ishitha-Chauhan-biography-hindi

Ishita chauhan Wikipedia In hindi : Biography | Family | Age | DOB

Hy fiends  आज मैं आप को बॉलीवुड की नयी ऐक्‍ट्रेस ईशिता चौहान की जीवनी (Ishita Chauhan Biography In Hindi) इैशिता चौहान की  Biography  ईशिता चौहान की बायोग्राफी, ईशिता चौहान का जीवन-परिचय Ishita chauhan bio, wiki, Birth, Career, Family, Age, Upcoming movie In Hindi)

Ishita Chauhan Bio
Real Name ईशिता चौहान [Ishita Chauhan]
Nickname Ishita Chauhan
व्यवसाय Actress & model
Physical Stats & More
Height (लम्बाई) centimeters- 165 cm
meters- 1.65 m
Feet-Inches- 5’ 5”
Weight (भार) Kilograms- 55 kg
Pounds- 121 lbs
Figure Measurements 34-28-34
Ishita chauhan DOB 14 September 1999
Eye Color Hazel
Hair Color Dark Brown [गाढ़ा भूरा ]
Personal Life
Date of Birth 14 September 1999
Age (2018 में) 18 Years
जन्मस्थान Pune, India
राशि कन्या
राष्ट्रीयता भारतीय
आवास मुंबई
School Not Known
College Not Known
Education Qualifications Not Known
Debut First Film: Bollywood: Aap Kaa Suroor (As A Child Actress, 2007), Malayalam: Asha Black (2014)
First TV Show: None

 

Ishita chauhan Wiki

ईशिता चौहान एक भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री और मॉडल है। उन्‍होंने हिन्‍दी फिल्‍म आप का सुरूर में जुनियर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। ईशिता ने आपका सुरूर नामक हिन्‍दी फिलम के साथ अपनी शुरूआत की और उन्‍होने अन्‍य फिल्‍मों में अभिनय किया साथ ही  Hijack सहित अन्‍य फिल्‍मो में शामिल हुई। जल्‍द ही वे अनिल शर्मा की फिल्‍म जीनियस फिल्‍म में दिखेगी।उनके साथ अनिल शर्मा के बेटे उत्‍कर्ष शर्मा भी होंगे। उत्‍कर्ष शर्मा की जीवनी यहा पढ़े।

Ishita chauhan Birth

ईशिता चौहान का जन्‍म 14 सितम्‍बर 1999 को हुआ था। उनका जन्‍म स्‍थान पूणे, भारत में है।

Ishita chauhan Study

ईशिता चौहान की प्रारम्भिक शिक्षा मुम्‍बई से हुई। और कॉलेज की भी मुम्‍बई से हुई है। ईशिता बचपन से ही सभी सांस्‍कृतिक और अन्‍य गतिविधियों में सबसे आगे रहती थी। ईशिता ने अपना स्‍कूल और जूनियर कॉलेज पूरा करने के बाद पूरा फोकस अपने केरियर पर किया।

Ishita chauhan Physical Appearance 

ईशिता की ऊँचाई 165 cm है तथा वजन 55kg है। ईशिता के आँखों का कलर तथा बालों का कलर डार्क ब्राउन है। ईशिता 184 Years की है। उनका पसन्‍ददीदा भोजन इटैलियनहै। ईशिता के  Favourite actor  रणबीर कपूर तथा Favourit Actoress दीपिका पादुकोण, नेनिफर लॉरेन्‍स है। उन्‍हें पैरिस, लन्‍दन और इटली घूमना अच्‍छा लगता है ईशिता को डॉस करना , पेटिंग्‍स का शौक है।

Ishita chauhan Film Career

ईशिता ने Juniar Artist  के तौर पर अपना  करियर शुरू किया। 2007 में ईशिता ने बाल अभिनेत्री के रूप में हिमेश रेशमिया के आप का सुरूर के साथ अपनी शुरूआत की। ईशिता ने 4 साल की उम्र में एक्रॉन कलर्स के लिए अभिनय किया। 2008 में Hijack फिल्‍म में  child actor के रूप में काम किया। ईशिता ने कई ब्रान्‍डों में जैसे- मेडिमिक्‍स साबुन, फॉर्च्‍यून तेल, एक्रॉन कलर्स, बैसिलीन डेटॉल , लिक्विड, हैंडवाश, नस्‍ले, आनंद शेंम कोलगेट, काइनेटिका नोवा , चंद्रिका साबुन जैसे ADS  में काम किया। उनकी अन्‍य उल्‍लेखनीय फिल्‍म आशा ब्‍लैक है जिसे मलयालम और तमिल नी नान निजाल के रूप में रिलीज किया गया था। वह पेपरमिट ब्राँड की ब्रांड एम्‍बेस्‍डर है। यह कम्‍पनी लड़कियों के लिए कपड़े बनाती है।

Ishita chauhan Affair

ईशिता चौहान कभी किसी को भी डेट नही कर रही है। उनका पूरा फोकस अपनी फिल्‍म जीनियस पर है। वे एक उम्‍दा कलाकार है। वे एक बड़ी ऐक्‍ट्रेस बनना चाहती है।

Ishita chauhan Upcoming Movie

ईशिता जल्‍द ही अनिल  शर्मा की फिल्‍म जीनियस दिल की लड़ाई दिमाग से , में आने वाली है । यह फिल्‍म 24 अगस्‍त 2018 को रिलीज हो रही है इस फिल्‍म में उत्‍कर्ष शर्मा नवाजुद्दीन सिद्दीकी , अभिमन्‍यु शेखर सिंह जैसे कई फेमस ऐक्‍टर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here