Guru Randhawa Biography in Hindi : Wikipedia | गुरु रंधावा की जीवनी
Hy friends आज मैं आपको Famous Punjabi Singer गुरु रंधावा की जीवनी (Guru Randhawa Success Story In Hindi), गुरु रंधावा का जीवन परिचय, Guru Randhawa Bio, wiki, Birth, education, family, Girlfriend, Career, Physical Status In Hindi) के बारे में जानेगें –
गुरु रंधावा मात्र पॉंच साल के अन्दर दुनिया भर में अपनी Singing का जलवा बिखेरे चुके है। आज उनके लाखों करोड़ो fans है। गुरु रंधावा ने कई सुपरहिट गाने इंडिया को दिये वे आज India के जाने माने Singer में से एक है। कहते है जो मेहनत करता है उसे सफलता जरूर मिलती है “भले ही वह सफलता देर में ही मिले लेकिन मिलती जरुर है”। गुरु रंधावा पंजाब के एक छोटे गॉंव से है लेकिन आज उनकी गायकी से पूरा भारत देश उन्हें जानता है। उनके बचपन से ही कुछ करने की चाहा थी। लोग उनके गानों पर नाचने के लिए मजबूर हो जाते है। यह रंधावा की singing के कारण होता है। उनके सभी गानों में Energy रहती है तो चलिये जानते है गुरु रंधावा की जीवनी (Guru Randhawa Biography In Hindi)
Guru Randhawa Birth Family
गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991को पंजाब के जिला गुरुदास के छोटे से गाँव नूरपुर में हुआ था। वे एक मिडिल क्लास फैमिली से है। गुरु रंधावा दो भाई है। उनके भाई का नाम रमणीक है।
Guru Randhawa Education
गुरु रंधावा की शुरुआती पढ़ाई उनके गाँव नूरपुर में हुई। आगे की पढ़ाई के लिए 2009 में दिल्ली के IIPM (Indian Institute of Planning and Management) कॉलेज से ही। वे बचपन में पढ़ने में तेज थे। दिल्ली के कॉलेज IIPM से MBA किया।
Guru Randhawa Success Story
गुरु रंधावा को बचपन से गाना गाने का शौक था। वे टीवी के सामने घंटो बैठ कर गाने सुना करते है। उनका मानना था कि सिंगिग हर दु:ख को कम करता है । वे सिगिंग के द्वारा लोगों को इंटरटेनमेंट करना चाहते है। वे टीवी पर देखतें थे कि गायकी के द्वारा लोगों को सम्मान, रूतबा, पैसा मिलता है। एक बार गुरु रंधावा ने तीसरी क्लास में उन्होनें पाँच गाने गाये ये सभी गाने अच्छे थे इसके लिए उन्हें तीसरा स्थान भी मिला।
गुरु रंधावा बचपन में पढ़ाई में काफी अच्छे थे। 12th की पढ़ाई के बाद उन्हें दिल्ली भेजा गया। वहाँ रहकर उन्होनें स्नात्तक की पढ़ाई की। दिल्ली में रहकर उन्होनें जॉब करना शुरू किया लेकिन रंधावाका मन जॉब में नही लगता क्योंकि वे एक सफल सिंगर बनना चाहते थे। सिंगर बनने के लिए गुरु रंधाव ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी। उन्होनें कई सान्ग बचपन में ही लिख डाले थे। उनको यह Song लोगों तक पहुचाँने थे। Song को लोगों तक पहुचाँने के लिए उन्हें एक बड़ी म्यूजिक लेबल की जरुरत थी। उस वक्त कोई बड़ी म्यूजिक लेबल एक नये लड़के के गानों को Release करने का Risk नहीं लेना चाहती थी।
Guru Randhawa Career
गुरु रंधावा को अपने पहले Song को रिजीज कराने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, कई म्यूजिक कम्पनियों के चक्कर लगाते रहे। उन्होनें बहुत Struggle किया। आखिर में उनकी मेहनत रंग लायी उनका पहला गाना Chadd gayi स्पीड रिकार्डस सफलता न दिला सका।
गुरु रंधावा ने अपनी हिम्मत को टूटने नही दिया। उन्होने फेमस रैपर बोहेमिया के साथ ‘पटोला’ Song गाया। इस गाने ने उन्हें रातों ही रात Superstar बना दिया। धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ने लगा। लोग गुरु रंधावा को पहचानने लगे। पटोला गाने पर अब तक 89 मिलियन व्यूज मिल चुके है। उसक बाद उन्होने कई गाने गाये जैसे कि तु मेरी रानी, यार मोड़ दे, एके 47 सूट हाई रेटेड गबरू, लाहौर आदि। जिसमें से उन्हें High rated Gabru पर 320 million views मिले।
Guru Randhawa Best Songs
गुरु रंधावा ने 2013 में same Girl, Dardaan Nu, Chhad gayi, Khaali Bottle Southall, I like you कई गाने बनाये। साल 2015 में Khat, आउट फिट, पटोला और 2016 में Fashion, yaar mod do, Tu meri Rani जैसें सुपरहिट गाने दिये। 2017 उनके लिए लकी ईयर हर उस साल उन्होने Taare, Suit, High rated Gabru, Lahore और 2018 में रात कमाल है, पटोला, मेड इन इण्डिया, इशारे तेरे जैसे बेस्ट सॉन्ग गाये। गुरु रंधावा ने 2018 इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में भी गाया। उन्होनें हिन्दी मिडियम फिल्म में अपनी बॉलीवुड गायन की शुरुआत की। हिन्दी मीडियम फिल्म उन्होनें सूट सॉन्ग गाया। फिल्म तुम्हारी सुलु में तु मेरी रानी, ब्लैकमेल में पटोला तथा नवाब जादे में हाईरेटेड गबरू सॉन्ग गाया है।