Genius Movie Wikipedia In Hindi : Cast Details & Trailer
Genius Movie , Anil Sharma द्वारा निर्देशित Upcoming Indian Action थ्रिलर Film है। यह उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा की पहली Film है,जिसमे Utkarsh Sharma पहली बार अपनी Acting का जलवा दिखाने जा रहे हैं , इससे पहले Utkarsh Sharma ग़दर एक प्रेमकथा में सनी देवल के बेटे का रोल निभा चुके है , सनी देवल के बेटे के रोल को दर्शको को बहुत प्यार मिला था ।आशा है यही प्यार उनकी Upcoming Movie Genius को भी मिलेगा | 2001 में गदर एक प्रेम कथा में रोल निभाने के बाद Utkarsh , 17 साल बाद बड़े परदे पर आ रहे हैं हालाँकि Genius Movie में कुछ बड़ी बड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती जैसी हस्तियाँ भी है , जिनकी Acting दर्शक काफी पसंद करते हैं |
Genius Movie Cast Details :
- Release date : 24 August 2018 (India)
- Starring : Utkarsh Sharma , Ishita Chauhan , Mithun Chakraborty , Ayesha Jhulka , Nawazuddin Siddiqui , K. K. Raina
- Directed by : Anil Sharma
- Produced by : K C Sharma , Kamal Mukut , Deepak Mukut , Anil Sharma
- Written By : Anil Sharma
- Screenplay by : Anil Sharma,Sunil Sirvaiya ,Amjad Ali
- Language : Hindi
Genius Movie Story In Hindi :
इस Film में Utkarsh Sharma ने एक अनाथ का किरदार निभाया है जो अपने शानदार दिमाग के साथ कई कठिन कठिन परिस्थियों को आसानी से हल कर लेता है । जोकि आगे Raw में शामिल हो गया है और अब उसकी पूरी टीम की हत्या का बदला लेता है। जब तक वह पूरी टीम मृत्यु का बदला नहीं लेता है, वह आराम नहीं करता , और अपनी बुद्धि के बल पर अपनी टीम की हत्या का बदला लेने में सफल होता है | Utkarsh Sharma को इस फिल्म में Genius इंसान दिखाया गया है और इसीलिए इस Movie का नाम Genius रखा गया है |