Computer Typing Ki Speed Kaise Badhaye : English Typing Karne Ka Tarika

0

Computer Typing Ki Speed Kaise Badhaye 

english-typing-ki-speed-kaise-badhaye

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको English Typing Ki Practice Kaise Kare (इंग्लिश टाइपिंग की प्रैक्टिस कैसे करे) और Computer Typing Ki Speed Kaise Badhaye (English Typing Karne Ka Tarika)  के बारे में बताऊंगा | आजकल इंग्लिश टाइपिंग का प्रयोग सभी क्षेत्रो मे किया जा रहा है | पहले सरकारी नौकरियों में केवल लिखित और इंटरव्यू परीक्षा देनी होती थी , परन्तु अब लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के साथ साथ टाइपिंग परीक्षा में भी पास होना जरुरी है | आज पता नही कितनी ही नौकरिया ऐसी है जिनमे अच्छी टाइपिंग कीजिये और नौकरी आपकी पक्की जिस किसी व्यक्ति को टाइपिंग आती है |उसकी हाथ बहुत fast चलता उस व्यक्ति को कभी भी खाली नही बैठना पड़ता , उसे कोई न कोई जॉब अवश्य मिल जाती है |
अब मै आपको टाइपिंग से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप से देने जा रहा हूँ, जिससे आपको English Typing Karne Ka Tarika और Computer Typing Ki Speed Kaise Badhaye  इन सब में आपके मदद मिलेगी


कंप्यूटर में अपनी टाइपिंग स्पीड कैसे बढाएं ( Computer Typing Ki Speed Kaise Badhaye)-

इंग्लिश टाइपिंग करने के कुछ नियम होते है जो की आपको टाइपिंग में जानने होंगे तभी आप एक अच्छे typist बन सकते है यदि आपने इन नियमो को अच्छे से समझ लिया तो आप के लिए टाइपिंग करना एक खेल बन जायेगा और आप कुछ ही समय में काफी अच्छी टाइपिंग के master हो जायेंगे 

इंग्लिश टाइपिंग के लिए आपको कीबोर्ड पर अभ्यास करना होगा इसके लिए कीबोर्ड के लेटेस्ट के बारे में जानकारी होना
आवश्यक है जब तक लेटर आपकी उंगलियों को याद नहीं रहेंगी तब तक आप टाइपिंग नहीं कर सकते
इंग्लिश टाइपिंग के लिए आपको पहले कीबोर्ड पर हाथ सेट करना होगा केवल देख कर एक ही अंगुलियों का ही प्रयोग
ना करें याद रहे टाइपिंग करते समय आपको दोनों हाथ की  अंगुलियां Keyboard पर होनी चाहिए और दोनों हाथों की
उंगलियां बराबर चलनी चाहिए |

Computer Typing Karne Ka Tarika :

सबसे पहले आपको Home Row पर work करना पड़ेगा Home Row अर्थात के ASDF ;LKJ तथा इसके बाद ASDFGH ;LKJH टाइप के लिए आप की  आप अपनी उंगलियों  को  सेट कीजिए इसके लिए बाएं हाथ की अंगुलियों से ASDFG  तथा दाएं हाथ की अंगुलियों से;LKJH पर अभ्यास करें |

लेकिन याद रखें Home Row  के लिए सबसे पहले  ASDFG ;LKJH letters  का अच्छी  तरह से कम से कम  3  से 4 दिन तक अवश्य Practice करें जब तक आपको याद ना हो जाए इस तरह से आपको  Home Row का knowledge हो जाएगा |
इसके पश्चात ऊपर वाली रो  अर्थात QWERT POIUY  का प्रयोग करेंगे  लेकिन ध्यान रखें कि QWERT  5 letters  हैं
और अंगुलियां 4  है तो इसके लिए आपको अंगूठे से पहले वाली अंगुली का प्रयोग RT तथा दाएं हाथ की 4 का प्रयोग
POIUY  के लिए  करेंगे
अब आप कीबोर्ड की last line type करने के  लिए ZXCV  तथा .,MNB  इस प्रकार से टाइप करें  कि  बाये  अंगुलियों
से लास्ट लाइन में ZXCV  .,MNB   को  प्रेस करने की  प्रैक्टिस करें
आप English Typing  को  बेहतर बनाने के लिए Typing Master Software टाइपिंग स्पीड को अच्छा खासा बढ़ा
सकते हैं  आप की स्पीड और Accuracy,  Gross Speed,नेट Speed  आपकी बताएगा   इसमें अपना टाइमिंग  सेट
करके अभ्यास कर सकते हैं हैं

Computer Typing Important Tips In Hindi –

  • Typing  करते सीधे बैठे अपने शरीर को सीधा रखें
  •  Typing करते समय अपना पूरा ध्यान टाइपिंग में लगाएं
  •  Typing करते समय स्क्रीन पर ध्यान दें प्रारंभ में कुछ गलतियां होंगी लेकिन कुछ दिन बाद अभ्यास होने से आप जल्दी ही अच्छी टाइपिंग कर सकेंगे
  • Typingकरते समय आपका ध्यान कंप्यूटर स्क्रीन पर होना चाहिए कीबोर्ड बिल्कुल ना देखें 
  • कुछ लोग Backspace  का यूज ज्यादा करते हैं ऐसा कम से कम ज्ञान ना करें तो ज्यादा अच्छा होगा यदि आप लगातार बैक स्पेस का प्रयोग करते हैं तो गलती आपकी होती रहेंगी और Accuracy कम आएगी
  • किसी भी लेटर को  कैपिटल करने के लिए Shift  के साथ  वाले वह  लेटर टाइप करने पर वह केपिटल आएगा 

दोस्तों आशा है आपको हमारी यह पोस्ट Computer Typing Ki Speed Kaise Badhaye : English Typing Karne Ka Tarika काफी पसंद आई होगी , अगर आपके मन में कोई समस्या है तो हमसे Comment Box में जरुर पूछे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here