Charm Rog Ke Gharelu Upchar | Karan | Home Remedies for Skin Problems in Hindi
दोस्तों ,आज हम आपको Charm Rog Ke Gharelu Upchar, Karan , Lakshan बताने वाले है , देखा गया है कि लोग अक्सर Google पर Charm Rog से सम्बन्धित जैसे Home Remedies for Skin Problems in Hindi,Charm Rog Me Parhej kya Khaye , Kya Na Khaye आदि ढूंढते रहते है , आज हम आपकी इन सभी Skin Problems का निवारण करेंगे |
आजकल हमारी skin से संबंधित कई रोग हो रहे है |जिनमे चर्म रोग सबसे पहले नम्बर पर है इसलिए aaj आप को चर्म रोग के बारे में जानकारी दे रहे है आशा है आप इसका लाभ लेगे|चर्म रोग winter और summer दोनों ही मौसम में होते है और अगर इनका ठीक समय पर उपचार न किया गया तो यह गंभीर बीमारी पैदा हो सकती है|साथ ही साथ हमारे शरीर को बदसूरत बनाता है | अतःskin से होनेवाले रोग ,उपाय इन सब की विस्तृत जानकारी दे रहे है :-
Charm Rog / Skin Problem Ke Lakshan ( चर्म रोग के लक्षण ) :-
केमिकल चीजों का का अधिक प्रयोग करना जैसे:- चुना, डिटर्जेंट, साबुन | यह रोग तब हो सकता है जब कोई मरीज पहले से ही चर्म रोग से ग्रसित हो, उसके कपड़े पहनने से यह रोग फैलता है |
महिलाओं को यह समस्या तब होती है जब उनका मासिक धर्म सही समय पर ना आए |
रक्त विकार के कारण यह हो सकता है पेट में अत्यधिक परेशानी से भी यह रोग होता है|
Charm Rog / Skin Problem Ke Karan (चर्म रोग कैसे फैलता है) :-
कभी कदार कपड़े गीले रहते हैं और गीले कपड़े पहनने से भी यह रोग हो सकता है | चर्म रोग , खाज-खुजली इसके द्वारा हमारे शरीर में छोटे- छोटे दाने और फिर यह दाने धीरे-धीरे खुजली करने लगते हैं | खुजली के बाद हल्का सा बुखार आ जाता है | फोड़े-फुंसियां इसमें सर्वप्रथम छोटे छोटे लाल रंग के दाने निकलते हैं , और फिर अधिक खुजलाने पर इन छोटे-छोटे दानों से पानी आने लगता है , और फिर यह फोड़े-फुंसियों में बदल जाते हैं और इनमें पीप निकलना शुरू हो जाता है अर्थात मवाद निकलना शुरू हो जाता है | इन फोड़े-फुंसियां में बहुत दर्द और पीड़ा होती है यह भी त्वचा से संबंधित रोग है क्योंकि इसमें भी लाल रंग के छोटे-छोटे दाने निकलते हैं पहले शरीर पर कुछ ही दाने दिखते हैं और फिर धीरे धीरे खुजलाने पर यह बढ़ जाता है और उस जगह को प्रभावित करता है |
Charm Rog / Skin Problem Kaise Hota Hai (चर्म रोग कैसे होता है) :-
- गलत दवा लेने से भी यह रोग हो सकता है
- ज्यादा तेज धूप निकलने से भी यह रोग हो सकता है
- स्त्रियों में मासिक धर्म सही समय पर ना आने से भी यह रोग हो सकता है
- खून में कमी तथा खून में गंदगी से शरीर में दाने निकलना शुरू हो जाते है
- गीले कपड़े पहनने से शरीर में छोटे-छोटे दाने होने लगते हैं
- अत्यधिक सोडे वाले साबुन के प्रयोग से त्वचा पर खुश्की हो जाती है और फिर खुजलाने पर दाने हो जाते हैं
- धूल मिट्टी के संपर्क में आने से
- मिर्च मसाले खट्टी चीजें खाने से जैसे:-टमाटर,अचार,नीबू
- मूली गुड़ चावलज्यादा खाने से खुजली होती है
- खून में गर्मी बढ़ जाने के कारण, गर्म चीज का प्रयोग करने से रोग हो सकता है
Charm Rog Me Parhej kya Khaye , Kya Na Khaye (भोजन और परहेज) :-
रोजाना रात को सोने से पहले हल्के गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी डालकर पीने से इस रोग से फायदा मिलता है| नहाते समय पानी में Detol नींबू नीम की पत्तियां उबालकर या नीम के तेल की दो बूंदें डालकर नहाना चाहिए | रोगी को भोजन में खट्टाजैसे:- नींबू, अचार ,टमाटर, तेल, नमक, मिर्च मसाला नहीं देना चाहिए | मौसमी फल अर्थात जिस मौसम में आपको यह रोग हुआ है , उस मौसम में जो भी फल आ रहे हो और सादा भोजन, हरी सब्जियों,पालक,बथुआ ,चौलाई का सेवन करें | त्वचा के हर रोग के लिए नींबू का रस रामबाण है नींद नीम को पीसकर फुंसियों पर लेप लगाने से उसके जीवाणु मर जाते हैं| नीम को पीसकर धूप में सुखाकर गोली बनाकर दिन में दो बार या तीन बार पानी के साथ खाने पर खून साफ होता है | नीम की छाल को पीसकर फोड़े फुंसियों पर लगाने से भी फायदा मिलता है |
Home Remedies for Skin Problems in Hindi
Charm Rog Ke Gharelu Upchar :-
10 ग्राम नीम की छाल का काढ़ा और पीपल की छाल सब को मिलाकर काढ़ा बना लें तथा 1 महीने तक 10:00 20 ग्राम की खुराक में रोगी को सुबह-शाम पिलाना चाहिए | नीम के पत्तों की पोटली से चर्चा की सिकाई करनी चाहिए | नीम के तेल सरसों के तेल मिलाकर गर्म करके गुनगुना दो तीन बूंद कान में डालने पर कान का मवाद आना बंद हो जाता है | नीम के पत्ते और बेर के पत्तों को पीसकर नासूर फोड़े पर लगाने से लाभ मिलता है | गर्म पानी में नीम की पत्तियों को उबालकर नहाने से त्वचा फोड़े फुंसियों से निजात मिलती है | नीम की पत्तियों की राख को सजा पर लगाने से त्वचा के घाव ठीक हो जाते हैं | मूली मूली के पत्तों का रस त्वचा में लगाने से लाभ मिलता है रोजाना मूली और तिल खाने से त्वचा के नीचे जमा पानी सूख जाता है और सूजन मिट जाती है | रोजाना मूली खाने से चेहरे के मुहासे के दाग धब्बे ठीक हो जाते हैं | मूंगफली का तेल दाद खाज खुजली में मूंगफली का तेल बहुत लाभदायक होता है पपीता कच्चे पपीते का रस या पका पपीता खाने से त्वचा के सारे रोग ठीक हो जाते हैं | फिटकरी के पानी से त्वचा को धोने से खाज खुजली आदि रोग दूर हो जाते हैं |हरड़ बहेड़ा आंवला लाजवंती कनेर की जड़ और अनंतमूल का लेप करने से कफज विसर्प रोग ठीक हो जाता है | पीपल हरण फल सरसों सहजन की छाल नीम की छाल को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें , इस चूर्ण को दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है |
हरड़ सेंधा नमक बावची के बीज सरसों करंजी और हल्दी को बराबर मात्रा में लेकर गाय के पेशाब के साथ मिलाकर पीस कर लगाने से कुष्ठ रोग समाप्त हो जाता है | सिंघाड़ा हार्डवेयर भारंगी की जड़ को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें और चूर्ण को दाद पर लगाने से लाभ होता है 420 20 ग्राम बिजौरे की जड़ रचना अरंडी बालछड़ देवदारु एक साथ पीस लें फिर से पानी में काले बनाने के लिए को सजा पर लगाने से त्वचा के सभी रोग ठीक हो जाते हैं |
सेब को पीसकर उसका रस त्वचा के रोगों पर लगाने से लाभ होता है | एक सेब को अच्छी तरह से पीस कर लेप बना लें इस लेख को चेहरे पर लगाने 10 मिनट बाद गर्म पानी से चेहरा धो लें | इससे त्वचा का तैलीयपन दूर होता है, करेला दाद खाज खुजली आदि रोग मैं करेले का रस लगाने से ठीक हो जाता है | खाज खुजली तथा खून को साफ करने के लिए सुबह खाली पेट 1 ग्राम करेले का रस पीने से इन रोगों से मुक्ति मिलती है | गाय का पेशाब खाज खुजली होने पर पेशाब लगाने से आराम मिलता है | चालमोगरा चालमोगरा के तेल को लगाने से कुष्ठ रोग श्वेत कुष्ठ तथा त्वचा के दूसरे रोग ठीक हो जाते हैं | चालमोगरा का तेल त्वचा के रोगों पर लगाने से लाभ मिलता है
- सूरजमुखी और लहसुन को पीसकर पोटली बनाकर गले में बांधने से गले की गिल्टियों में लाभ मिलता है |
- लहसुन को सरसों के तेल में डालकर गर्म करके त्वचा पर लगाने से खाज खुजली दूर हो जाती है|
- गंधक सुबह नहाते समय गुनगुने पानी में डालकर नहाने से त्वचा के सारे रोग खत्म हो जाते हैं |
- जीरा मोम शहद जीरा हरड़ को बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें, इस चूर्ण को देसी घी में मिलाकर फोड़े फुंसियों पर लगाने से आराम मिलता है |
- ठंडा पानी खुजली वाले स्थान पर रोजाना 15 मिनट तक ठंडे पानी की एक धार बनाकर डालने पर खुजली दूर हो जाती है|
- शहद मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा शहद डालकर शरीर में जहां पर फोड़े फुंसियां हो वहां पर लगाने से लाभ होता है|
- त्वचा पर फुंसियां होने पर उन पर असली शहद लगाने से लाभ होता है
- सुबह 20 ग्राम शहद को ठंडे पानी में मिलाकर पीने से जलन फुंसियां खुजली त्वचा के वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं| शरीर पर हल्के दाग फोड़े-फुंसियां मुंहासे हो तो शहर में पानी मिलाकर पीने से ठीक हो जाते हैं पीपल 10: 10 ग्राम पीपल गूलर बेल लाल चंदन बरगद के दूध को मिलाकर पीछे फिर देसी घी में मिलाकर दाद खुजली हो वहां पर लगाने से लाभ होता है |
- गर्म पानी में पीपल के पत्तों को उबाल कर उसी पानी से नहाने पर अनेक रोग दूर हो जाते हैं |
Charm Rog Ke Gharelu Nushkhe :-
Charm Rog (Skin Problem) Me Haldi Se Labh :
शरीर की त्वचा पर खुस्की हो गई हो तो सरसों के तेल में हल्दी को मिलाकर शरीर पर लगाकर मालिश करने से लाभ होता है | हल्दी को पीसकर मुल्तानी मिट्टी में मिला कर या एलोवेरा में मिलाकर चेहरे पर लगाने से काले दाग धब्बे दूर हो जाते हैं | हल्दी को पीसकर तिल के तेल में मिलाकर मालिश करने से त्वचा के रोग खत्म हो जाते हैं | शरीर में जहां पर फोड़े फुंसियां हो क्या खुजली हो रही हो , उस जगह पर लहसुन का रस लगाने से लाभ मिलता है |
पीपल की मुलायम पत्तियों को खाने से त्वचा के रोग दूर हो जाते हैं पीपल की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से भी लाभ मिलता है| फिर इसे पानी में मिलाकर इसका लेप बना लें लेप को त्वचा पर लगाने से पूजा के सभी रोग ठीक हो जाते हैं प्याज प्याज को आग में भूनकर गर्म गर्म प्याज को गले की गिल्टी ऊपर बांधने से टूट जाती है, उनका मवाद बाहर आ जाता है इससे सूजन और जलन दर्द आदमी ठीक हो जाते हैं और जख्म भी भर जाते हैं, इन्फेक्शन संक्रमण का जख्म भी भर जाता है |
आशा है आपको हमारी Post : Charm Rog Ke Gharelu Upchar | Karan | Home Remedies for Skin Problems in Hindi काफी पसंद आएगी |