Chanakya Neeti In Hindi- Introduction : चाणक्य नीति हिंदी में 

0
Chankay-Niti-In_Hindi
Chankya Niti In Hindi

Chanakya Neeti In Hindi – Introduction

Hy Friends , आज हम आपसे Chanakya Neeti को Hindi Language में Share करने जा रहे हैं | Chankya ने अपनी Chankya Neeti में Love, [Dushman],Student,Life,Woman,Dharma,Knoweldge आदि Topics को बहुत ही अच्छी प्रकार से हमें बताने की कोशिश की है , अगर हम चाणक्य की नीतियों का पालन करे तो हमारे सफल होने की सम्भावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है , क्योंकि इन्ही नीतियों के कारण चाणक्य ने मगध के राजा घनानंद को पराजित किया था | चाणक्य ने इन नीतियों का संस्कृत भाषा ने वर्णन किया है जिसका HINDI रूपान्तरण हम यहाँ आपको उपलब्ध करा रहे हैं तो चलिए पढ़ते हैं :Chanakya Neeti In Hindi

Chanakya Neeti In Hindi : चाणक्य नीति हिंदी में 

  • मैं तीनों लोकों के स्‍वामी श्री विष्‍णु भगवान के साष्‍टांग प्रणाम कर अनेक शास्‍त्रों में से उद्धृत राजनीति का सार कहता हूँ।
  • इस राजनीति समुच्‍चय को विधिवत पढ़कर धर्म शास्‍त्र के प्रसिद्ध उपदेशों को शुभ और अशुभ, अच्‍छे तथा बुरे का ज्ञान सद् पुरूष, उत्‍तम पुरूष ही जानते हैं।
  • मैं लोकहित की इच्‍छा से उस शास्‍त्र का वर्णन करूँगा, जिसके ज्ञान से मनुष्‍य को सर्वज्ञता प्राप्‍त हो जाती है।
  • मूर्ख शिष्‍य को पढ़ाने से, दुष्‍टा स्‍त्री के पालन-पोषण से अथवा दीन दुखियों के सम्‍पर्क में रहने से, बुद्धिमान मनुष्‍य भी दुख पाते हैं।
  • दुष्‍टा (कुमार्गी)स्‍त्री, कपटी(मूर्ख) मित्र, हर बात में जवाब देने वाला नौकर (दास) तथा जिसा घर में सांप रहता हो उसमें रहना, ये सब मृत्‍यु तुल्‍य हैं, इसमें संदेह नहीं है।
  • आपत्ति काल के लिए धन की रक्षा करे, धन से बढ़कर स्‍त्री की रक्षा करे तथा धन और स्‍त्री से बढ़कर सर्वदा अपनी रक्षा करनी चाहिए।
  • आपत्ति निवारणार्थ धन की रक्षा करना उचित है। धनी मनुष्‍य है तो विपत्ति कैसी? लक्ष्‍मी (धन) चंचल है। कभी-कभी संजोया धन भी नष्‍ट हो जाता है।
  • जिस देा में सम्‍मान नहीं जीविकोपार्जन का साधन नहीं, बन्‍धु-बॉंधव भी नहीं और न विद्या का ही लाभ हो, तो ऐसे स्‍थान पर एक दिन भी वास नहीं करना चाहिए।
  • जहाँ पर धनी (महाजन), वेद ज्ञाता ब्राह्मण, राजा, नदी या जलाशय अथवा वैद्य ये पाँचों विद्यमान न हों वहाँ एक दिन भी नहीं रहना चाहिए, क्‍योंकि इनके रहने पर यह लोक अथवा परलोक दोनों बन जाता है।
  • जिस स्‍थान पर जीविका, भय, लज्‍जा (शर्म), चतुराई और थोड़ा-बहुत त्‍याग करने की लगन इन पॉंचों चीजों का अभाव हो वहॉं के लोगों का साथ कदापि न करें।
  • कठिन काम पड़ने पर सेवक की, संकट के समय भाई बन्‍धु की, आपत्ति काल में‍ मित्र की तथा धन के नाश हो जाने पर स्‍त्री की परीक्षा होती है।

Chankya Story In Short

यह कौन है, काला कलूटा, कुरूप, बदशक्‍ल।

यह जंगली इन्‍सान मेरे दरबार में क्‍यों आया।राजा नन्‍द क्रोध से चीख रहे थे उनकी नजरें बार-बार उस लम्‍बे तगड़े, काले, लम्‍बी चुटिया वाले आदमी के भयंकर चेहरे पर पड़ रही थी।महाराज आप भूल कर रहे हैं। इनकी शक्‍ल की ओर मत जाइए। इनके गुण जानने का प्रयत्‍न करें। महामन्‍त्री ने राजा से कहा।गुण और वे भी इस इन्‍सान में जो देखने में भूत लगता है।महाराज, वह भूत नहीं, महापण्डित चाणक्‍य है, पंडित विष्‍णु गुप्‍त शर्मा इनका पूरा नाम है।

जिस आदमी को तुम ब्राह्मण कहते हो वह देखने में किसी चॉंडाल से कम नहीं लगता।राजा नन्‍द के मुँह से अपमान भरे शब्‍द सुनकर चाणक्‍य जी को भी क्रोध आ गया, वे चीखकर बोले-हे राजा नन्‍द आज जिस आदमी का तुमने अपमान किया है वही आदमी एक दिन तुम्‍हारा सर्वनाश करेगा।यहॉं से आरम्‍भ होती है हमारी चाणक्‍य नीति, जो विश्‍व की सबसे  बड़ी राजनीतिक कला है। जिसने एक साधारण युवक को धरती से उठाकर विश्‍व राजनीति के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुँचा दिया। उसी युवक को आत इतिहास में चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य के नाम से याद किया जाता है।जब कहीं भी इतिहास  में चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य का नाम आएगा, तो वहीं पर हमें याद किया जाता है।मौर्य साम्राज्‍य के संस्‍थापक के रूप में महापण्डित विष्‍णुगुप्‍त चाणक्‍य को सदा याद किया जाएगा। भारतवर्ष की इस पवित्र भूमि पर जन्‍म लेने वाले इस महाज्ञानी व्‍यक्ति ने भारत  का पूरा इतिहास बदल दिया। एक साधारण युवक को महाराजा बना देना, बुद्धि की यह शक्ति केवल चाणक्‍य के पास ही थी।

आशा है आपको हमारे Articles पसंद आ रहे होंगे , अपने ज्ञान में लगातार वृद्धि करते रहे हमारे साथ : Bharat Ki Shan आपको ऐसे ही लगातार एक से एक Article उपलब्ध कराता रहेगा ! आपको हमारा यह Article – Chanakya Neeti In Hindi- Introduction : चाणक्य नीति हिंदी में  कैसा लगा हमे Comment Box में बताना न भूले , अगर आप भी उपर दिए गये Article से सम्बन्धित कोई जानकरी पाना चाहते हैं तो हम आपको जल्द से जल्द आपका Article उपलब्ध कराने का वादा करते हैं |

ONLY FOR OUR SPECIAL READER : अगर आप भी अपना लेख हमे देना चाहते हैं , तो आप हमें अपना लेख लिखकर अपनी Photo और अपनी कुछ Details हमारी Gmail Id Hogimerijeeet32@gmail.com पर भेज सकते हैं , हम आपके Article के नीचे आपका नाम तथा आपकी Photo के साथ आपका Article यहाँ Publish करेंगे ! हमें बड़ी प्रसन्नता होगी कि आप भी हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर लाने के लिए सहयोग कर रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here