Carryminati Ajay Nagar Biography In Hindi : Wiki,Age, Height, Weight
नमस्कार दोस्तों “Bharat Ki Shan” पर आप का स्वागत है। आजकल जीवन में किसी भी क्षेत्र में आप आगे निकल सकते है जैसे कि जरूरी नहीं की आप पढ़ाई में यदि आप थोड़ा कमजोर है आप के पास कोई कैरियर नही बचा है तो कई क्षेत्र ऐसे है जिसमें आप नाम पैसा कमा सकते है। जैसा कि Funny Videos की बात चलती है तो कुछ गिने चुने Youtubers में Carryminati Ajay Nagar का नाम आता है। कहते है जिस क्षेत्र में आप अपना पूरा मन लगा देते है उसमें आप को आज नहीं तो निश्चित ही कल सफलता मिलना तय है। आज की पोस्ट सफल Youtuber Carryminati Success Story,Carryminati Age, Height, Weight , family, girl friend kya hi इसके बारे में भी हमारी के बारे मे आपको बताएगी।
Carryminati (Ajay Nager) Biography / wiki:-
इस पोस्ट में हम Carryminati से सम्बन्धित सभी जानकारी आपसे साझा कर रहे है। इस Article में हम आपको बता रहे है कि जो अजय नागर यूट्यूबर्स है वे अपना चैनल Carryminati Channel के नाम से चलाते है । भारत में Carryminati Youtube Channel बहुत तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि भारत में इस चैनल पर इनके Crazy Fan है। इस month में ही इनके करीब 3 मिलियन Subscribers पूरे हो रहे है। इनका बना कोई भी बहुत तेजी से Trend कर जाता है क्योंकि इनके millions Subscribers और followers है। इस चैनल की शुरूआत 2014 से हुई और कुछ ही दिनों में चारों ओर अजय नागर youtube की दुनिया में छा गए। उनके वीडियो की शुरूआत ‘तो कैसे है आप लोग से होती है।’ उनके वीडियोज Current Viral Video या Topic से होते है।ये viral videos की Roasting करते है। यह Roasting इतने धमाकेदार तरीके से होती है कि उनके fans उनकी वीडियोज देखकर उनके दीवाने हो जाते है। उनके बोलने का तरीका लोगो को बहुत आकर्षित करता हैैै।
Carryminati Age, Height, Weight , Hair Colour Kya Hai:
Ajay Nagar (Carryminati) का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद में हुवा। वे एक गुर्जर परिवार से थे। उन्होने अपनी शिक्षा Delhi Public School फरीदाबाद से आरंभ की थी। लेकिन वे पढ़ाई में कमजोर थे जिसके कारण उन्होने Youtube से अपना Career बनाना ही सही समझा। धीरे – धीरे उनका ध्यान पढ़ाई से हट कर Youtube की और चला गया। उसके बाद उनके जीवन में बहुत सी ऐसी घटनाएँ घटी जो उनको Success की सीधी चढ़तेे चले गए। अब इनकी कद काठी के बारे में जानतेे है। इनकी height 5’8″ 172 cm है। Carryminati weight 60 kg है। इनकी age 18 वर्ष है।इनके hair black color और eye colour brown है। इनका shoes size 9 है। chest-size-40 है।
Carryminati In Early Age:-
अजय नागर बहुत कम से ही Youtube पर काम करने लगे थे। शुरूआत में केवल रूचि के लिए वे काम कर रहे थे उस समय उनकी 10 वर्ष की रही होगी। उन्हें Youtube पर Video डालने का शौक था। वे लोगों की नजरों में आना चाहते थे। 2010 में Youtube काफी Popular हो चुका था। लोग Computer tutorials और Footballs की जानकारी पर ज्यादा Videos डालते थे। और वे Popular हो जाया करते थे। उन्होंने भी यही सब कुछ डालना शुरू किया लेकिन यह सब डालने के बाद भी उनके 300 से ज्यादा कभी Views नहीं मिले। ऐसा इसलिए था क्योंकि उसी Topic के ऊपर बहुत Videos पड़ चुके थे और अजय नागर को उस छोटी सी उम्र में इतनी knowledge नहीं थी। लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े हो रहे थे और उनका Youtube पर काम करना उनका Passion न होकर Youtube को ही अपना कैरियर बना डाला। 15 साल की उम्र में उन्होनें Addicted A1 के नाम से शनि देओल और ऋतिक रोशन की Mimicry करते थे। लेकिन उनकी ये videos भी कुछ खास नहीं चल सकी। उन्होंने कुछ दिनो बाद अपने चैनल का नाम Carry Deol रख दिया जिससे वे Game Plays के Videos में Mimicry भी करते थे। उनके जीवन में सबसे बड़ा Turning Point तब आया जब BB Ki Vines पर एक video डाली और देखते ही देखते 1Lakh Views आ गए। इसके बाद लगातार उसी महीने कुछ और नये वीडियो डाले और उनके videos viral होने लगे और उन्होंने अपने चैनल का नाम Carry Deol से CarryMinati बदलकर रख दिया।
Carryminati The Most Viral Vidoes List:-
1.Success Story of A Cringe Pop Artist ( Yo Yo Banta Rapper)
2.I want a Girl
3.I very very Love you
4.Discovery of a new Creature
5.She is Black with Selfie
6.Bad words
7.”Daru Daru Daru” She is back
8. The Closest Human to God.
अजय के जन्म का समय भी डालो
कुंडली देखनी है इसकी