Bhandara Kaha Ho Rha Hai Aaj
इस समय एक चीज बहुत trending चल रही है कि भण्डारा कहाँ हो रहा है। यह सब लोग Google पे search कर रहे है। लेकिन इसका जवाब तो Google के पास भी नहीं है। Google को लोग आज कुछ भी search करने को बोल देते है। लेकिन यह बहुत ही हास्यास्पद है। भारत में ज्येष्ठ के मंगलों में अक्सर यह चीज बहुत ही Common सी लगती है। बड़े मंगल पर लोग यह सर्च करते है: Bhandara Kaha Ho Rha Hai Aaj। आप को जानकर हंसी आयेगी कि यह लोग बड़े मंगल पर यह मजाकिया सा सर्च करते है जिसका बहुत सटीक जवाब Google नहीं दे पाता है।
facebook भी इस मजाकिया पोस्ट Bhandara Kaha Ho Rha Hai Aaj से अछूता नहीं है। वहाँ पर भी मंगल के दिन लोग इसी Question पे जद्दोजहत करते नजर आते है। लेकिन इस सब के बीच भगवान महावीर के प्रति लोगों की श्रद्धा दिखती है और भक्तों का भगवान के प्रति प्रेम और भगवान को लगने वाले भोग के बाद प्रसाद। इस दिन बेचारे गरीब हो या बहुत ही अमीर सब को भगवान का प्रसाद सभी भक्तगण देते है और कहीं पूड़ी-कचौड़ी सब्जी और हलवा, शर्बत, आईसक्रीम बंटता है। इस दिन लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ लोगों को प्रसाद बांटते है और भगवान का भजन करते है। इस बार ज्येष्ठ के नौ बड़े मंगल पड़ रहे है जो कि लोगों को और ज्यादा भगवान का प्रसाद के लिए लालायित रखेंगे। लेकिन यह बहुत ही खुशी की बात है कि लोगों को इस बार भगवान हनुमान जी की पूजा और आराधना और उनका प्रसाद ग्रहण करने का बहुत ही अच्छा समय है। यह भगवान हनुमान जी को लोग श्रद्धा विश्वास ज्ञान बुद्धि और शक्ति का द्योतक मानते है। हनुमान जी भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण करते है। इसी लिए लोग बड़ा मंगल पर बहुत ही श्रद्धा के साथ इस महान पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते है। एक बार प्यार से बोलिए- बजरंग बली की जय।