दोस्तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बाल ठाकरे के बारे में रोचक तथ्य (Bal Thackray facts In Hindi), Bala Shaheb Thackray Interesting facts In Hindi, बाला साहेब से जुड़ी कुछ रोचक बाते, के बारे में पूरी जानकारी देगें।
About Bal Thackeray :-
बाल ठाकरे को मानने वाले उहें प्यासर से हिन्दू ह्रदय सम्राट कहते है उन्होंने मृत्यु से पहले अपने सम्पादकीय में लिखा था “ आजकल मेरी हालत निराशाजनक है किन्तु मेरे देश की हालत मुझसे अधिक निराशाजनक है ; इन हालतो में शान्त नही बैठ सकता। उन्होंने सबसे पहले मराठी भाषा में सामना अखबार निकाला बाद में हिन्दी भाषा में दोपहर का सामना नामक न्यूज पेपर भी निकाला। बाल ठाकरे अपने उत्तेजित बयानों के कारण जाने जाते अहै।लेकिन इन्ही बयानो के कारण उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किये गये है। लेकिन इन्हीं बयानो कं कारण उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किये गये थे तो चलिए जानते है बाल ठाकरे के बारे में रोचक तथ्य (Bal Thackeray facts In Hindi ) Bala Shaheb Thackeray Interesting facts in Hindi, बाला साहेब ठाकरे से जुड़ी कुछ रोचक बाते,
Bal Thackeray facts In Hindi | बाल ठाकरे के बारे में रोचक तथ्य
- बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था।
- बाल ठाकरे का जन्म स्थाई पुणे है।
- बाल ठाकरे को लोग प्यार से बाला साहेब के नाम से पुकारते है।
- बाल ठाकरे एक कार्टुनिस्ट थे और उन्होंने अंग्रेजी न्यूजपेपरो के लिए कई कार्टून बनाये थे।
- बाल ठाकरे ने 19 जून 1966 को शिव सेना की स्थापना की।
- बाल ठाकरे ने 1960 में खुद का एक साप्ताहिक अखबारद निकाला था।
- बाल ठाकरे महाराष्ट्र में हिन्दी व मराठी भाषा में दो-दो प्रमुख अखबारों के संस्थापक है।
- बाल ठाकरे के पिता का नाम केशव सीताराम ठाकरे था।
- उनके पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक थे।
- उनके पिता चान्द्रसेनीय कायस्थ प्रभू परिवार से सम्बन्धित थे।
- उन्होंने संयुक्त मराठी चालवाल में बढ़चढ़ कर हिंस्सा लिया।
- बाल ठाकरे की पत्नी का नाम मीना ठाकरे था।
- बाल ठाकरे अपने विवाद के चलते उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किये गये।
- 2014 में बनी फिल्म बालकडू उनके जीवन से सम्बन्धित और आदर्शों पर बनी फिल्म है और यह फिल्म मराठी भाषा मे है।
- इस फिल्म में बाला साहेब की आवाज का यूज किया गया है।
- बाल ठाकरे की मृत्यु के पश्चात उनकी शव यात्रा पर 20 लाख लोग शामिल हुये।
- बाल ठाकरे के तीन बेटे है जिनके नाम इस प्रकार है बिन्दुमाधव ठाकरे, जयदेव ठाकर।
- बाल ठाकरे के बचपन का नाम ‘बाल केशव ठाकरे था’
- बाल ठाकरे राजनीतिज्ञ बनने के पहले एक मशहूर कार्टूनिस्ट थे।
- बाल ठाकरे चांदी के सिहांसन पर बैठने के शौकीन है।Bal Thackeray facts In Hindi
- बाल ठाकरे बिना देखे भाषण बोलते है और इनके भाषण देने का तरीका लोगों को बहुत पंसद आता है।
- बाल ठाकरे ने 1980 में मुसलमानों के लिए एक बात बोली थी कि ये मुसलमान भारत में कैंसर की तरह फैल रहें हैं।
- बाला साहेब ठाकरे हिटलर और श्री लंका का आतकी संगठन लिट्टे की ज्यादातर तारीफ करते है।
- बाला साहेब ठाकरे इंडिया टीवी पर चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में बुलाये गये थे और वे इस शो में उपस्थित भी हुए।
- बाल ठाकरे की हर फोटो और इंटरव्यू में उनके हाथ में सिगार या पाइप जरूर होती थी।
- बाल ठाकरे को सिगार और White वाइन का शौक था।
- बाल ठाकरे पर 1999 पर 6 साल तक वोट डालने तथा चुनाव लड़ने की Permission थी।
- बाल ठाकरे की मृत्यु 17 नवम्बर 2012 को हो गई थी।
- बाल ठाकरे के बड़े बेटे बिदंमाधव की मृत्यु एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी। इससे इन्हें बहुत दुख हुआ।
- बाल ठाकरे की शवयात्रा में कई नेता अभिनेता , व्यवसायी और जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थी।
- बाल ठाकरे को कई लोग हिंदू ह्रदय सम्राट के नाम से बुलाते है।
- बाल ठाकरे दुश्मनों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार तथा दोस्तो के साथ दोस्तो जैसा व्यवहार करते है।
Kya BalaSaheb ke pas sach me chandi ka sinhasan tha?