Allergy Ke Lakshan | Karan | Gharelu Ilaj | ayurvedik Upchar
Hy Friends आज मै आपको Allergy Ke Lakshan,karan,Gharelu Ilaj,ayurvedik Upchar के बारे में बतायेंगे , Allergy एक ऐसी आम बीमारी है , जो आज हर तीसरे व्यक्ति में है , और आज हम आपको निम्न Topics के बारे में बतायेंगे –
- Allergy Kya Hai
- Allergy Ke Lakshan kya hote hai ?
- Allergy Ke Karan kya Hai ?
- Allergy Se Bachav Gharelu Upay kya Hai ?
- Allergy ka Ayurvedik Upchar
- Allergy Ko Dur karne Ke Upay
Allergy Kya Hai (एलर्जी क्या है) –
Allergy पीड़ित किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम allergen के संपर्क में आने पर उसे बैक्टीरियल, वायरस, पदार्थ के द्वारा लेता है| और उस वक्त इम्यून सिस्टम इम्यूनो ग्लोबिन का स्राव करता है और यह एक तरह का एंटी बॉडी है जो allergen को खत्म करने का काम करता है इस एंटीबॉडी के स्राव से हिस्टा माईन जैसे कुछ केमिकल का निर्माण होता है यह केमिकल allergic प्रतिक्रिया करते हैं जो allergen के द्वारा उत्पन्न होते हैं allergen एलर्जी उत्पन्न नहीं करते हमारा इम्यून सिस्टम नुकसान ना पहुंचाने वाले allergen हानिकारक रोगजनकों को उत्पन्न करता है और अतिरिक्त प्रतिक्रिया करता है |
एलर्जी के लक्षण (Allergy Ke Lakshan) –
- छीके आना
- नाक बहना
- रेशेज़
- कान या बीमार महसूस होना
- बुखार आ जाना
- पेट संबंधी समस्या होना
- बारिशों में त्वचा की एलर्जी हो जाती है स्किन की एलर्जी होने पर दाने निकलने लगते हैं
- सांस फूलना सांस में तकलीफ दमा होना गले की एलर्जी होती है
Allergy Ke Karan (एलर्जी के कारण) –
Allergy का कारण भिन्न भिन्न होता है यदि आपको एक चीज से एलर्जी है तो जरूरी नहीं कि दूसरे व्यक्ति को उसी चीज से एलर्जी हो हर मनुष्य को Allergy हो सकती है जो इस प्रकार है :-
- धूल मिट्टी के कारण
- सब्जियों से
- हवा में प्रदूषण से
- फलों से
- मौसम के बदलने से
- लकड़ी अनाज की धूल से
- कीड़े मकोड़ों के काटने से
- जानवरों के छूने से
- कुछ दवाओं से
- खाली पेट दर्द निवारक दवा खाने से
- दूध
- फूलों से
- आनुवंशिकता से
- प्रदूषण से
- धातुओं से
- सौंदर्य प्रसाधन
गाड़ी मोटर और कारखानों से निकलने वाले धुएं से कई लोगों का दम घुटने लगता है और प्रदूषित धुएं के संपर्क में आने से भी एलर्जी हो जाती है धीरे धीरे साधन बढ़ रहे हैं और इसलिए वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है इस कारण भी एलर्जी के कई मामलों में बढ़ोतरी हो रही है
आनुवंशिकता :
धातु :
इससे आपको किसी भी दांत से एलर्जी हो सकती है जैसे कई महिलाओं को सोने चांदी के आभूषण से एलर्जी होती है और कुछ महिलाओं को नकली हाथ से बने आभूषणों से होती है
कीड़े मकोड़ों से :
सौंदर्य प्रसाधन :
ज्यादातर लोग सुंदर दिखने के जद्दोजहद में कई तरह के कॉस्मेटिक चीजों का उपयोग कर लेते हैं जोकि स्किन को खराब करते हैं क्योंकि उनमें कुछ केमिकल होते हैं जो हमारे स्किन के लिए सही नहीं है अतः कॉस्मेटिक जैसे पाउडर फाउंडेशन लिपस्टिक शैंपू चीजों से एलर्जी के मामलों में वृद्धि हो रही है |
जानवरों से एलर्जी (Janvaro Se Allergy) :
अति दुग्ध शर्करा से Allergy (दूध से एलर्जी) :
- इसके शिकार व्यक्ति का लीवर बढ़ने लगता है
- किडनी फेल होने का जोखिम रहता है
- ब्रेन डैमेज होने का जोखिम रहता है
अति दुग्ध शर्करा के उपचार :
- जिस दूसरे बच्चे को एलर्जी है उस दूध का सेवन करना बंद कीजिए
- बच्चे को डब्बे का दूध पिलाएं जिसमें लैक्टोज ना हो
- डॉक्टर से परामर्श लें
- बच्चे को खोया का दूध पिलाएं
नाक एलर्जी के कारण (Naak Ke Allergy Ke karan) –
- खुली हवा में
- होटलों में
- यात्रा करने में
- कार के अंदर यात्रा करने पर
- प्लेन में
- कीट काटने से एलर्जी
फूलों और पौधों से एलर्जी (Fulo aur Paudho se Allergy):
एलर्जी से बचाव,घरेलु उपाय (Allergy Se Bachav Gharelu Upay) :
- रोजाना नहाए
- जानवरों से एलर्जी होने पर उनसे दूर है
- पालतू जानवरों से भी दूर रहे जिनमें अधिक फर हो
- घर को हवादार बनाएं
- घर की दीवारों मैं फंगल हो या जाले अधिक हो तो उन्हें साफ कर दे
- जिस खाद्य पदार्थ से आपको एलर्जी है उसे ना खाएं
- सिगरेट के धुएं या अन्य से एलर्जी हो तो दूर रहे
- पहनने वाले कपड़े तथा बिस्तरों को गर्म पानी में धुले
- घर को साफ सुथरा रखें और वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें
- धूल मिट्टी से बचने के लिए कपड़ा मुंह पर बांधने और आंखों पर चश्मा भी लगाएं
- फूलों से दूर रहें
एलर्जी का आयुर्वेदिक उपचार (Allergy ka Ayurvedik Upchar):
Allergy Se Gharelu Upay और Bachav के बाद हम जानेंगे कि
Allergy ka Ayurvedik Upchar kaise Kare –
- नाक की एलर्जी से बचने के लिए सुबह खाली पेट दो चम्मच आंवले का रस एक चम्मच शहद और एक चम्मच गिलोय रस में मिलाकर कुछ दिन पिए |
- 1 ग्राम सितोपलादि पाउडर और 1 ग्राम गिलोय पाउडर दिन में दो बार खाली पेट खाने से सांसोर नाक की एलर्जी से छुटकारा मिलता है|
- स्किन एलर्जी के लिए नारियल की तेल में नींबू की कुछ बूंदें डालकर रात में स्क्रीन पर लगा लें और सुबह नीम के पानी से धो लें |
- नाक और सांस की एलर्जी से निजात पाने के लिए च्यवनप्राश खाए |
- स्किन की एलर्जी का उपचार करने के लिए हरीदा खंड लगाना चाहिए |
- सांस और गले की खराश को दूर करने के लिए काढ़ा पीना चाहिए |
- तुलसी अदरक लौंग काली मिर्च मिलाकर चाय बना ले और इसे पिए इससे एलर्जी में आराम मिलता है |
- फलो और सब्जी के जूस में 45 बूंदे कस्टर्ड ऑयल मिलाकर पीने से स्किन नाक की एलर्जी में आराम मिलता है |
- नींबू का रस एक चम्मच शहद गरम पानी में मिलाकर पीने से एलर्जी ठीक हो जाती है |
- एक तुम्हारा और एक अंजीर को दूध में उबालकर खाना चाहिए |
एलर्जी को दूर करने के उपाय (Allergy Ko Dur karne Ke Upay) :
- सफाई करते समय नाक पर कपड़ा बांध लें
- बेकिंग सोडे का प्रयोग करें
- पूरे आस्तीन के कपड़े पहन कर सफाई करें
- एलर्जी पैदा करने वाले आहार से बचें
- शराब कम पीजिए
- कपड़ों को धोते समय एंटीसेप्टिक की बूंदे डालें
आज आप लोगो ने पढ़ा – Allergy Ke Lakshan,karan,Gharelu Ilaj,ayurvedik Upchar
Note : दोस्तों आशा है आपको हमारी Allergy से सम्बन्धित Post काफी पसंद आई होगी , अगर आपका कोई सवाल हमसे है , तो आप अपना प्रश्न हमसे निःसंकोच पूछ सकते हैं , हमको आपके प्रश्नों का जवाब देने में काफी ख़ुशी होगी |