29 August आज का इतिहास : Birthday | Indian History | Holidays | Events | Death [Hindi]

1
29 August aaj ka itihas

29 August Aaj Ka Itihas In Hindi

29 August आज का इतिहास : Birthday | Indian History | Holidays | Events | Death [Hindi] :- आज हम आपको 29 अगस्त से सम्बंधित famous birthday ,indian history ,holidays ,events ,death के बारे में हिंदी में जानकारी देगे |इस post से आप 29 अगस्त को हुए सभी इतिहासिक तथ्य 29 August indian history,29 August holidays In India ,29 अगस्त holidays In India ,29 August death In India,today in history in india,today history in india in hindi,today special in hindi की जानकारी विस्तृत रूप से पाएंगे | 🙄 

29 August Famous Indian Birthday

जीवराज मेहता :- भारत के प्रसिद्ध चिकित्‍सक और देश सेवक एवं राजनीतिज्ञ जीवराज मेहता का जन्‍म 29 अगस्‍त 1887 ई०  को हुआ था।

मेजर ध्‍यानचन्‍द :- भारत के ख्‍याति प्राप्‍त खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्‍यानचन्‍द का जन्‍म 29 अगस्‍त 1905 को हुआ था।

इंग्रिड बर्गमैन :- 5 स्‍वीडन की महिला  अभिनेत्री इंग्रिड वर्ग मैन का जन्‍म 29 अगस्‍त 1926 ई० को हुआ था।

रिचर्ड एटनबरो :- ग्रेट ब्रिटेन के अभिनेता रिचर्ड एटनबरो का जन्‍म 29 अगस्‍त 1923 ई० को हुआ था।

के० राधाकृष्‍णन :- भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक के० राधाकृषणन का जन्‍म 29 अगस्‍त 1949 को हुआ था।

माइकल जैक्‍सन :- संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के प्रख्‍यात गायक माइकल जैक्‍सन का जन्‍म 29 अगस्‍त 1958 ई० को हुआ था।

माधव श्री हरि अणे :- भारतीय स्‍वतंत्रता सेनानियों एवं आजादी के लिए संघर्ष करने वाले माधव श्री हरि अणे का जन्‍म 29 अगस्‍त 1980 ई० को हुआ था।

29 August Famous Indian History

  • 29 अगस्‍त 1612 ई० को सूरत की लड़ाई में अंग्रजों ने पूर्तगालियों को हराया।
  • 29 अगस्‍त 1885 ई० को पुर्तगाल ने ब्राजील की स्‍वतंत्रता को मान्‍यता दी।
  • 29 अगस्‍त 1831 ई० को ब्रिटेन के माइकल फैराडे ने पहली बार विद्युत परिवर्तन (ट्रांसफार्मर) का प्रदर्शन किया।
  • 29 अगस्‍त 1833 ई० ब्रिटिश दास उन्‍मूलन अधिनियम ने कानून का रूप लिया।
  • 29 अगस्‍त 1842 ई० को ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने नाकिंग की संधिा पर हस्‍ताक्षर किये।
  • 29 अगस्‍त 1898 ई० को गुडइयर टायर कंपनी की स्‍थापना हुई।
  • 29 अगस्‍त 1904 ई० को अमेरिका के सेंट लुईस में तीसरे ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई।
  • 29 अगस्‍त 1914 र्ह० को न्‍यूजीलैण्‍ड सैनिकों ने जर्मन समोआ पर कब्‍जा किया।
  • 29 अगस्‍त 1916 ई० को अमेरिकी कांग्रेस ने जोन्‍स अधिनियम को स्‍वीकृति प्रदान की। फिलीपीन्‍स को स्‍वतंत्रता मिली।
  • 29 अगस्‍त 1932 ई० को नीदर लैण्‍ड की राजधानी एम्‍स्‍टर्डम में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन हुआ।
  • 29 अगस्‍त 1941 ई० को रूस में जर्मन इंस्‍तज कमांडों ने 1469 यहूदी बच्‍चों की हत्‍या की।
  • 29 अगस्‍त 1945 ई० को ब्रिटिश ने हांगकांग को जापान से मुक्‍त कराया।
  • 29 अगस्‍त 1947 ई० को डॉ० भीमराव आंबेडकर की अध्‍यक्षता में भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए एक प्रारूप समिति का गठन किया गया।
  • 29 अगस्‍त 1953 ई० को सोवियत संघ ने पहला हाइड्रोजनबम विस्‍फोट किया।
  • 29 अगस्‍त 1957 ई० को कांग्रेस ने नागरिक अधिकार अधिनियम 1957 पारित किया।
  • 29 अगस्‍त 1974 ई० को चौधरी चरण सिंह की अध्‍यक्षता में लोकदल पार्टी स्‍थापना।
  • 29 अगस्‍त 1987 ई० ई को कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्‍य घोषित किया।
  • 29 अगस्‍त 1991 ई० को डेन ओब्रिवन ने डेकाथलोन में 8812 अंकों के साथ विश्‍व रिकार्ड बनाया।
  • 29 अगस्‍त 1996 ई० को आर्कटिक द्वीप के स्‍पिट्स बर्गेन की पहाड़ी में वनुकोवा एयर लाइंस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत हुई।
  •  29 अगस्‍त 1998 ई० पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचितन तेन्दुलकर राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार कसे सम्‍मानित ।
  • 29 अगस्‍त 1999 ई० को बांग्‍लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूरी सांसद कादिर  सिद्दीकी ने संसद की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया।
  • 29 अगस्‍त 2000 ई० को न्‍यूयार्क में चार दिवसीय विश्‍व शान्ति शिखर सम्‍मेलन शुरू हुआ।
  • 29 अगस्‍त 2001 ई० को पश्चिम एशियामें पुन: हिंसा भड़की तीन  फिलिस्तानी मरे जापान के एचव -2 ए राकेट का सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • 29 अगस्‍त 2002 ई० को पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नामांकन पत्र स्‍वीकार किया।
  • 29 अगस्‍त 2003 ई० को इराक के पवित्र शहर नजफ में हुए एक आत्‍मघाती हमले में शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये।
  • 29 अगस्‍त 2003 ई० को कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य- संस्‍कृति को जिम्‍मेदार ठहराया गया।
  • 29 अगस्‍त 2008 ई० को झारखण्‍ड के नव नियुक्‍त मुख्‍यमंत्री शिबु सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया ।
  • 29 अगस्‍त 2008 ई० को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्‍द होकर टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्‍थल से अपने कर्मचारी हाटाए।
  • 29 अगस्‍त 2012 ई० को मिश्र की सेना द्वारा चलाए गए ईगल अभियान के दौरान 11 संदिग्‍ध आतंकवादी मारे गए।
  • 29 अगस्‍त 2012 ई० को चीन में सिचुआन प्रान्‍त के शियाओं जियावान कोयला खादानप में हुए विस्फोट से कम से कम 26 चीनी श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 21 लापता हो गये।

29 August Famous Days

  • राष्‍ट्रीय खेल दिवस।
  • तेलुगू भाषा दिवस ।
  • राष्‍ट्रीय खेलदिवस भारत के हॉकी के जादूगर तथा ख्‍याति प्राप्‍त खिलाड़ी मेजर ध्‍यानचन्‍द के जन्‍म दिवस पर मनाया जाता है।

29 August Famous Death In India

संत सिस्‍टर यूप्रासिआ :- भारतीय ईसाई महिला संत सिस्‍टर यूप्रासिआ का निधन 29 अगस्‍त 1952 को हुआ था।

मलिक गुलाम मोहम्‍मद :- पाकिस्‍तान के तीसरे गवर्नर जनरल मलिक गुंलाम मोहम्‍म्‍द का निधन 29 अगस्‍त 1956 को हुआ था।

काजी नजरूल इस्‍लाम :- भारत के प्रसिद्ध बांग्‍ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक काजी नजरूल इस्‍लाम का निधन 19 अगस्‍त 1976 ई० को हुआ था।

तुषार कान्ति घोष :- बांग्‍ला लेखक एवं पत्रकार तुषार कान्ति घोष का निधन 29 अगस्‍त 1994 ई० को हुआ था।

बनारसी दास गुप्‍ता :- हरियाणा के भूतपूर्व  मुख्‍यमंत्री  तथा स्‍वतंत्रता सेनानी बनारसी दास गुप्‍त का निधन 29 अगस्‍त 2007 ई० हुआ था।

रिचर्ड एटनबरा :- फिल्‍म गॉधी के लिए आस्‍कर जीतने वाले निर्देशक रिचर्ड एटनबरा का निधन 19 अगस्‍त 2014 को हुआ था।

इंग्रिड बर्ग मैन :- स्‍वीडन की अभिनेत्री इंग्रिड बर्गमैन का निधन 29 अगस्‍त 1982 ई० को हुआ था।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here